देश में 1 अक्टूबर को लॉन्च होगी 5जी मोबाइल सर्विस, पीएम मोदी करेंगे लॉंच

देश में 1 अक्टूबर को लॉन्च होगी 5जी मोबाइल सर्विस, पीएम मोदी करेंगे लॉंच

प्रेषित समय :15:10:21 PM / Sat, Sep 24th, 2022

नई दिल्ली. लंबे समय से 5जी मोबाइल सर्विस का देश में इंतजार किया जा रहा था. अब खबर है कि 5जी सर्विस 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च कर दी जाएगी. इस सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च करेंगे. इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. वहीं 5जी सर्विस को लेकर एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई दिक्कत पर चल रहे संशय को भी साफ कर दिया गया है. टेलीकॉम मंत्रालय ने इस मामले पर स्टडी के बाद बयान जारी कर कहा है कि देश में इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी. इस समस्या को लेकर आईआईटी मद्रास में स्टडी की गई. आईआईटी की स्टडी के अनुसार गैपिंग के कारण अमेरिका में हुई समस्या का सामना भारत में नहीं करना होगा.

इस सर्विस से आपको क्या होगा फायदा

- फास्ट इंटरनेट सर्विस, कुछ ही सैकेंड्स में हाई क्वालिटी वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे.
- 5 जी सर्विस में मॉडम 1 स्क्वायर किलोमीटर में 1 लाख संचार उपकरणों को सपोर्ट करेगा.
- 4 जी सर्विस के मुकाबले 5जी सर्विस 10 गुना तेज होगी.
- 5जी सर्विस से 3डी होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स और एजुकेशन एप्लीकेशंस को लेकर एक नया रिवॉल्यूशन आएगा.

होलोग्राम होगा रिवॉल्यूशन

5 जी सर्विस एक रिवॉल्यूशन साबित होगा. होलोग्राम के जरिए दूर दराज के इलाकों में शिक्षा, स्वास्थ्य और इमरजेंसी सर्विसेज में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. फिर वो दूर दराज के इलाकों में लक्चर हों या? फिर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी, या फिर कोई इमरजेंसी, इसके जरिए आराम से संपर्क और सूचना का आदान प्रदान हो सकेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान: रिलायंस जियो दिवाली में शुरू करेगा देश में 5जी सर्विस

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, देश में अक्टूबर तक लांच होगी 5जी सर्विस

120Hz डिस्प्ले वाले सैमसंग के पॉपुलर 5जी फोन को सस्ते में लाएं घर

5जी स्पेक्ट्रम का ऑक्सन समाप्त, 1.50 लाख करोड़ रुपये की लगी बोली, रिलायंस जियो अव्वल

4जी सर्विस के लिए BSNL लगा रही ऐसा हार्डवेयर जो 5जी नेटवर्क पर हो जाएगा स्विच

देश में अगस्त-सितंबर में शुरू होगी 5जी सेवाएं, इस साल के अंत तक 20-25 शहरों में होगा विस्तार

Leave a Reply