संस्था प्रधानों के प्रशिक्षण में कानून की बारीकियों पर चर्चा, वित्तीय कार्यो में सावधानी बरते: जोशी

संस्था प्रधानों के प्रशिक्षण में कानून की बारीकियों पर चर्चा, वित्तीय कार्यो में सावधानी बरते: जोशी

प्रेषित समय :19:48:42 PM / Sat, Sep 24th, 2022

शाहपुरा-भीलवाड़ा (व्हाट्सएप- 8302755688). प्रदेश के उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों के डाईट शाहपुरा भीलवाड़ा में चल रहे प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञ वार्ताकारों ने राजस्थान सेवा नियम, सामान्य वित्तीय व लेखा नियम, कार्यालय प्रक्रिया, वार्षिक कार्य योजना अनुसार कार्य सहित कानून की बारीकियों के बारे में चर्चा की एवं संभागियों की शंकाओं का समाधान किया.  सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों पर विशिष्ट वक्ता सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शंकरलाल जोशी, राजस्थान सेवा नियमों तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही पर मुख्य प्रशिक्षण प्रभारी राधेश्याम शर्मा, कार्यालय प्रक्रिया एवं नवीन तकनीकी व सुविधाओं के कार्यालय में उपयोग पर प्रशिक्षण सहयोगी अख्तर रिजवी एवं आशीष जिंदल ने जानकारी दी.
सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियमों की जानकारी देते हुए विशिष्ट वक्ता सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी शंकरलाल जोशी ने कहा कि कार्यालयाध्यक्ष को वित्तीय लेनदेन के मामले में सजग रहकर नियमों की परिधि में काम करना चाहिए ताकि किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने 03 के पावर की जानकारी देते हुए कार्यालय की वित्तीय व्यवस्था को बेहतर बनाने नियमित निगरानी करने, कार्यभार का प्रभावी आंवटन करने, प्रबंधन समिति व उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने तथा वित्तीय दायित्व के मामले में बेपरवाही या जल्दबाजी से बचकर काम करने का सुझाव दिया.

मुख्य प्रशिक्षण प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने राजस्थान सेवा नियम के तहत होने वाली 16 व 17 की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए ऐसी प्रक्रिया के दौरान बरती जाने वाली सजगता व कार्यालय प्रबंधन को बेहतर ढंग से करते हुए काम करने का सुझाव दिया. उन्होने अनुशासनात्मक कार्यवाही व जांच प्रक्रियाओ को लेकर भी नियम व प्रावधान पर प्रकाश डाला और स्वयं की सुरक्षा हेतु नियमों की परिधि में काम करने का आग्रह किया.

प्रशिक्षण सहयोगी अख्तर रिजवी एवं  आशीष जिंदल ने वार्षिक कार्ययोजना तथा नियमित कार्यो के प्रभावी संचालन को लेकर जानकारी दी. डाईट प्रतिनिधियों डॉ. कैलाश मंडेला, कैलाश जांगिड़, भगवानदास वैष्णव आदि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संभागियों से संवाद कर शैक्षिक व सह शैक्षिक क्षेत्रों से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में चर्चा की व मार्गदर्शन दिया.
इस दौरान आयोजित संवाद, खुला सत्र, परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान धनेश्वर शर्मा, एन द्विवेदी, ललित लोचन चौबीसा, हट्टी राम मीणा, पुष्पा खज्जा, अमृतलाल कलाल, दिनेश चंद्र जैन, मनोज सिंघवी, यतीन्द्र शाह, बदेसिह डामोर, कन्हैयालाल डोडियार, सत्यनारायण जैन, गोकुल यादव, घनश्याम सिंह, सुरेश जोशी, जितेन्द्र शर्मा, मुकेश कुमार माली, संगीता मीणा, गोपालसिहं, हीरालाल खराड़ी, लालशंकर पाटीदार, रमेश चन्द्र रोत, सोमपाल सिंह, भवानी सिंह राव, अंजनी शर्मा, चन्द्र प्रकाश, हर्षना डामोर, प्रीति त्रिवेदी, दिलीप पाटीदार, माया जाटव, सुरेश पानेरी, अभिलाषा त्रिपाठी, चेतना पंड्या, कांतिलाल पाटीदार, नरेश भट्ट, अरविन्द चौहान, संजय डामोर, कमलेश काहाल्या, राकेश शर्मा, जसंवतलाल, विजयसिहं, अरविन्द पण्डया, ममता पाटीदार, जितेन्द्र शर्मा, हर्षा व्यास, हेमंत सिहं, महेन्द्रसिहं, माला माथुर, राजेन्द्र पंचाल, देवाराम रोत, दुर्गा शर्मा, कविता आजवानी आदि ने भाग लेकर विचार व्यक्त कियें.
इससे पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ में प्रताप दल के सदस्यों ने प्रार्थना, प्रेरक प्रसंग, प्रतिवेदन और कार्य प्रगति की प्रस्तुती के माध्यम से जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञों व वार्ताकारों ने ऑडियो - वीडियो व वार्ता के द्वारा विधालय प्रबंधन के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण के दौरान डाईट की ओर से रणवीर सिंह राणावत, सम्पतलाल कोली, त्रिलोकचन्द बलई, देवेन्द्र चावला, सुरेशचन्द्र घूसर आदि के द्वारा व्यवस्था कार्य को किया जा रहा हैं. 

मार्गदर्शन का केन्द्र हैं राजस्थान सेवा नियम, आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व करें: शर्मा

https://palpalindia.com/2022/09/24/rajasthan-service-rules-confidence-leadership-leadership-training-program-radheshyam-sharma-news-in-hindi.html

संस्था प्रधानों ने अपने अनुभव और प्रशासन व्यवस्थाओं को साझा किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वर लहरिया गूंजी
https://www.palpalindia.com/2022/09/23/Rajasthan-Shahpura-Bhilwara-State-Education-Service-Officer-Radheshyam-Sharma-Cultural-Program-Swara-Lahariya-news-in-hindi.html
अनुभवों को साझा करना बेहतर प्रबंधन में मददगार, प्रभावी सम्प्रेषण सफलता का आधार: शर्मा
https://palpalindia.com/2022/09/21/rajasthan-bhilwara-leadership-training-program-Chief-Training-Incharge-Radheshyam-Sharma-Higher-Secondary-School-news-in-hindi.html
शाहपुरा डाईट में संस्था प्रधानों का लीडरशिप कार्यक्रम, सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें: शर्मा
https://palpalindia.com/2022/09/20/rajasthan-Shahpura-Leadership-Program-of-Organization-Heads-Positive-Thinking-Radheshyam-Sharma-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदीप द्विवेदीः राजस्थान में भी पंजाब जैसी गलतियां होती रही, तो यहां कांग्रेस का हश्र भी पंजाब जैसा ही होगा?

प्रदीप द्विवेदीः लोकप्रियता और मीडिया मैनेजमेंट नहीं, बहुमत के दम पर बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री?

राजस्थान में रेलवे का वेलफेयर इंस्पेक्टर 3.35 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया

प्रदीप द्विवेदीः कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर भी अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री रखना ही होगा, वरना राजस्थान भी गुजरात बन जाएगा?

ज्ञानवापी को लेकर पोस्ट डालने पर राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी

Leave a Reply