संस्था प्रधानों ने अपने अनुभव और प्रशासन व्यवस्थाओं को साझा किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वर लहरिया गूंजी

संस्था प्रधानों ने अपने अनुभव और प्रशासन व्यवस्थाओं को साझा किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वर लहरिया गूंजी

प्रेषित समय :08:32:29 AM / Fri, Sep 23rd, 2022

शाहपुरा-भीलवाडा. राज्य शिक्षा सेवा अधिकारी एवं शाहपुरा डाईट में लीडरशिप प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षण प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने कहा हैं कि विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यांे की सफलता नेतृत्वकर्ता के प्रबंधन व प्रशासनिक कौशल के साथ सहयोगियों के सामूहिक प्रयासों से ही संभव हैं और सहयोगियांे को समर्पित सेवायें देने प्रेरित करना नेतृत्वकर्ता की जिम्मेदारी है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रो से लीडरशिप प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को सम्बोधित करते हुए शर्मा ने विद्यालय प्रशासन व प्रबन्धन, पर्यवेक्षण, व्यक्तित्व विकास, संवेदनशील प्रशासन, उत्तरदायित्व निर्धारण सहित विभिन्न बिन्दुओं की चर्चा करते हुए संस्थाप्रधान के दायित्व निर्वहन पर प्रकाश डाला।

प्रशिक्षण सहयोगी अख्तर रिजवी एवं आशीष जिन्दल ने विद्यालय प्रशासन एवं व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी देते हुए सफल संस्था प्रधान के गुणों को रेखांकित किया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के विशिष्ठ प्रकरणों की जानकारी देते हुए समस्याओं के समाधान हेतु सफलीभूत प्रयासों के माध्यम से संस्थाप्रधानों के अनुभवों की जानकारी दी। इस दौरान क्रियात्मक, रचनात्मक कार्य सहित खुले सत्र, विभिन्न विषयों का अध्ययन कर प्रतिवेदन तैयार करने सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से संस्थाप्रधानों की सहभागिता सुनिश्चित कर उनकी शंकाओ का समाधान भी किया गया एवं विभागीय नियम व प्रावधानांे की जानकारी प्रशिक्षण प्रभारियों द्वारा दी गई।

डाईट प्रतिनिधियो कैलाश जांगिड़, भगवानदास वैष्णव, कैलाश मण्डेला आदि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संभागियों से चर्चा कर मार्गदर्शन दिया तथा विद्यालय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने सुझाव दिये। विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान सोमपाल सिंह राणा, रमेशचन्द्र रोत, कविता आजवानी, अरविन्द सिंह, अरविन्द पण्डया, संगीता मीणा, राजेन्द्र पंचाल, देवराम रोत, घनश्याम सिहं, कमलेश कहाल्या, गोकुल यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरम्भ में सुभाष दल के सदस्यों ने प्रार्थना, प्रेरक प्रसंग, प्रतिवेदन और कार्य प्रगति की प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी।

सांस्कृतिक संध्या- इससे पूर्व आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में संस्थाप्रधानों ने विभिन्न वाद्य यत्रं ढोल, हारमोनियम आदि के साथ कविता, गीत आदि की साहित्यिक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान कविता आजवानी, मनोज सिंघवी, यतेन्द्र शाह, चेतना पण्डया, ममता पाटीदार रमेशचन्द्र रोत, एचआर मीणा, अंजनीजी, धनेश्वर शर्मा आदि ने प्रस्तुतियां दी!

अनुभवों को साझा करना बेहतर प्रबंधन में मददगार, प्रभावी सम्प्रेषण सफलता का आधार: शर्मा
https://palpalindia.com/2022/09/21/rajasthan-bhilwara-leadership-training-program-Chief-Training-Incharge-Radheshyam-Sharma-Higher-Secondary-School-news-in-hindi.html

शाहपुरा डाईट में संस्था प्रधानों का लीडरशिप कार्यक्रम, सकारात्मक सोच के साथ कार्य करें: शर्मा
https://palpalindia.com/2022/09/20/rajasthan-Shahpura-Leadership-Program-of-Organization-Heads-Positive-Thinking-Radheshyam-Sharma-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रदीप द्विवेदीः कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर भी अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री रखना ही होगा, वरना राजस्थान भी गुजरात बन जाएगा?

ज्ञानवापी को लेकर पोस्ट डालने पर राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता को मिली सर तन से जुदा करने की धमकी

सिर्फ ₹45,600 रुपये में घूमें राजस्थान, आईआरसीटीसी लाया है खास एयर टूर पैकेज

राजस्थान ब्राह्मण महासभाः बालिका पढ़ाओ अभियान के तहत छात्रा को आर्थिक सहयोग!

राजस्थान के बांसवाड़ा में श्राद्ध कार्यक्रम में फूड प्वाइजनिंग से 125 बीमार, कई गंभीर

Leave a Reply