स्पाइसजेट का बड़ा निर्णय: 80 पायलटों को बिना वेतन के 3 महीने की छुट्टी पर भेजा

स्पाइसजेट का बड़ा निर्णय: 80 पायलटों को बिना वेतन के 3 महीने की छुट्टी पर भेजा

प्रेषित समय :15:57:34 PM / Wed, Sep 21st, 2022

नई दिल्ली. एयरलाइन्स स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने 80 पायलटों को बिना वेतन के तीन महीने की छुट्टी पर जाने के लिए कहा है. गुडग़ांव मुख्यालय स्थित एयरलाइन ने कहा कि यह कदम लागत को युक्तिसंगत बनाने के लिए एक अस्थायी उपाय है.

एयरलाइन ने कहा, यह उपाय, जो स्पाइसजेट की किसी भी कर्मचारी की छंटनी नहीं करने की नीति के अनुरूप है, जिसका एयरलाइन ने कोविड महामारी के चरम के दौरान भी लगातार पालन किया.

जिन पायलटों को बिना वेतन छुट्टी पर जाने के लिए मजबूर किया गया है, वे एयरलाइन के बोइंग और बॉम्बार्डियर बेड़े से हैं. इससे पहले मंगलवार को, आर्थिक रूप से संकटग्रस्त एयरलाइन के फैसले को लेकर पायलटों के एक वर्ग में हड़कंप मच गया.

पायलटों को मुताबिक एयरलाइन के वित्तीय संकट के बारे में हमें पता था, लेकिन अचानक फैसले ने हममें से कई लोगों को झकझोर दिया है. तीन महीने बाद कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में भी अनिश्चितता है. कोई आश्वासन नहीं है कि छुट्टी पर जाने के लिए मजबूर लोगों को वापस बुलाया भी जाएगा या नहीं. सेवारत और स्पाइसजेट के पूर्व कर्मचारियों के अनुसार, यह पहली बार है जब एयरलाइन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर पायलटों को जबरन छुट्टी पर भेजा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

स्पाइसजेट को बड़ा झटका: बैंकों ने हाई रिस्क कैटेगरी में डाला एयरलाइंस कंपनी का लोन

कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़े स्पाइसजेट के विमान की जयपुर में कराई गई इमरजेंसी लैडिंग

डीजीसीए स्पाइसजेट पर सख्त, आधी उड़ानों पर आठ सप्ताह के लिए लगाई रोक, यह है कारण

स्पाइसजेट एयरलाइन के विमान में फिर सामने आयी तकनीकी खराबी, उड़ान से रोका गया

स्पाइसजेट शुरू करने जा रही 26 नई फ्लाइट्स, जबलपुर-कोलकाता सहित कुछ नए रूट शामिल, इसी माह शुरू होंगी सेवाएं

Leave a Reply