SECR के रायगढ़-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेललाइन कार्य के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यह गाडि़य़ां हुई रद्द

SECR के रायगढ़-झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेललाइन कार्य के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य, यह गाडि़य़ां हुई रद्द

प्रेषित समय :19:07:51 PM / Wed, Sep 21st, 2022

जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के रायगढ़–झारसुगुड़ा रेल खण्ड पर चौथी रेल लाइन के कार्य के तहत ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने के लिए प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य दिनांक 21 से 29 सितंबर 2022 तक किया जायेगा. इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी. रेल विकास से संबधित इस कार्य के दौरान पमरे से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा.  

निरस्त की गई गाडिय़ाँ

1) गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 22.09.2022 एवं 29.09.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 21.09.2022 एवं 28.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

2) गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 21.09.2022 एवं 28.09.2022 (बुधवार) को तथा गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22.09.2022 एवं 29.09.2022 ( गुरुवार)  को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

3)  गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस दिनांक 24.09.2022 को तथा गाड़ी संख्या 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 27.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

4)  गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस दिनांक 24.09.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस दिनांक 25.09.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे संस्थानों के चुनाव में मजदूर संघ की करारी हार, लाल झंडे की यूनियन का कब्जा

देश भर के रेलवे अस्पतालों में अब बाहरी व्यक्ति भी फ्री इलाज में करा सकेंगे, एनएचए के साथ एमओयू हुआ

जबलपुर में रेलवे की परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया यूपी का युवक..!

पमरे के कोटा में एसीबी ने रेलवे के इंजीनियर को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

जबलपुर में अग्निवीरों के साथ ठगी करने पहुंचा फर्जी सैन्य कर्मी गिरफ्तार, आर्मी इंटेलीजेंस ने रेलवे स्टेशन से पकड़ा

Leave a Reply