भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 7 विकेट से मात

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में इंग्लैंड को दी 7 विकेट से मात

प्रेषित समय :08:56:18 AM / Mon, Sep 19th, 2022

दिल्ली. इंग्लैंड के होव में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने झूलन गोस्वामी की कसी हुई गेंदबाजी के बाद ओपनर स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया. 

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के समक्ष 228 रन का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में 3 विकेट पर 232 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है. मैच में स्मृति मंधाना ने 99 गेंदों पर 91 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 73 रन की पारी खेली. वहीं यास्तिका ने 47 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए.

इससे पहले अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपनी अंतिम इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 10 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए. इंग्लैंड के लिए डैनी वाट ने 50 गेंद में 43 रन, एलिस डेविडसन-रिचड्र्स ने 61 गेंद पर नाबाद 50 रन और सोफी एक्लेस्टोन ने 31 रन और चार्ली डीन ने अंत में 21 गेंद में नाबाद 24 रन बनाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बड़ा हादसा टला: कानपुर से इंदौर क्रिकेटरों को ले जा रहे विमान का इंजन हुआ फेल, हड़कम्प

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले टी20 मैच में इंग्लैंड ने 9 विकेट से हराया

भारत ने अफगानिस्तान के सामने रखा 213 का लक्ष्य, कोहली ने जड़ा टी20 क्रिकेट का पहला शतक

सुरेश रैना ने आईपीएल सहित क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया सन्यास

टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने रोहित शर्मा, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Leave a Reply