25 हज़ार से भी सस्ती मिल रही हैं ये 5 ब्रांडेड स्मार्ट एलईडी टीवी

25 हज़ार से भी सस्ती मिल रही हैं ये 5 ब्रांडेड स्मार्ट एलईडी टीवी

प्रेषित समय :10:15:15 AM / Sun, Sep 18th, 2022

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 23 सितंबर से होगी. लेकिन खास बात ये है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इससे पहले Kickstarter डील्स की पेशकश कर दी है. डील के तहत ग्राहक Smart LED TV को अच्छे दाम पर खरीद सकते हैं. ग्राहक यहां सेल में से वनप्लस, सैमसंग जैसे पॉपुलर ब्रांड के टीवी को 25,000 रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं.

Sony Bravia 32 इंच HD Ready LED TV: सेल में इस टीवी को ग्राहक 5,998 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं, जिसके बाद इस टीवी की कीमत 23,999 रुपये हो जाती है. इस स्मार्ट टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. साथ ही इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W आउटपुट भी दिया गया है. इसके अलावा इसमें OTT सपोर्ट भी मिलता है.

OnePlus 43 इंच Y सीरीज़ फुल HD Android LED TV: इस टीवी पर ग्राहक 7,040 का डिस्काउंट पा सकते हैं. छूट के बाद ग्राहक इस टीवी को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये टीवी बेज़ल डिज़ाइन के साथ आता है, और इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. ग्राहको को इस टीवी में एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, और ये 20W डॉल्बी ऑडिय सपोर्ट के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट्स और डुअल बैंड Wi-Fi मिलता है.

Kodak 43-इंच 4K Ultra HD स्मार्ट एंड्रॉयड LED TV: इस टीवी पर 11,900 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस टीवी का रिफ्रेश रेट 60Hz का है. इसमें ग्राहकों को 40W का ऑडियो ऑउटपुट मिलता है. इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर 2 HDMI पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट और ब्लूटूथ और Wifi जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Samsung 32-इंच HD Ready स्मार्ट LED TV: डील के तहत ग्राहक इस टीवी को 6,069 रुपये में खरीद सकते हैं. डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस टीवी को 22,804 रुपये में घर ला सकते हैं. इस टीवी में 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें 40W के ऑडियो आउटपुट के साथ डॉल्बी डिजिटल प्लस सपोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 2 HDMI पोर्ट्स, 1 USB पोर्ट, हेडफोन जैक मिलता है. ये टीवी ऐप कास्टिंग और स्क्रीन मिररिंग को भी सपोर्ट करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply