रेल मंत्रालय ने WCR-SECR की सीमा में किया यह बदलाव, अधिसूचना जारी, पमरे की अब सीमा यहां तक

रेल मंत्रालय ने WCR-SECR की सीमा में किया यह बदलाव, अधिसूचना जारी, पमरे की अब सीमा यहां तक

प्रेषित समय :21:03:34 PM / Fri, Sep 16th, 2022

नई दिल्ली/जबलपुर. केन्द्र सरकार ने पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर (डबलूसीआर) और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर (एसईसीआर) की सीमाओं में बदलाव का निर्णय लिया है और इस संबंध में भारत सरकार ने गजट नोटिफिकेशन भी कर दिया है. दोनों रेल जोनों के बीच सीमा का यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

रेलवे मंत्रालय के पत्र सं. 2022/ ई. एंड आर/1 (3) 9 में कहा गया है कि एतद द्वारा आम सूचना के लिए अधिसूचना 2022/1/1(3)/9 आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार ने पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे की सीमा को बदलने का निर्णय लिया है।

यह हुआ बदलाव, पमरे का बढ़ा, दपूमरे का घटा

पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बीच मौजूदा क्षेत्राधिकार सीमा (किमी. 1028.600) न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे)-अनूपपुर (एपीआर) खंड पर स्थित झालवाड़ा (जेएलडब्लू) स्टेशन 1027.380 कर दिया गया है. तदनुसार पश्चिम मध्य रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के (एनकेजे)-अनूपपुर (एपीआर) खंड पर किमी. 1027.380 पर होगी. उपरोक्त परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा. भारत सरकार के रेल मंत्रालय के इस निर्णय के बाद पश्चिम मध्य रेलवे की सीमा 1.22 किमी बढ़ गई है और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सीमा में 1.22 किमी की कमी की गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

फर्जी रेल अफसर बनकर रेलवे टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

खिलाड़ियों के लिए खास मौका, रेलवे के इन पदों पर हो रही है भर्ती

रेलवे स्टेशन की पार्किंग में होगा सुधार, एक मार्ग होगा बंद, बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

106 साल के इस शख्स ने 65वीं बार जीता रेलवे यूनियन महामंत्री का चुनाव, यह है संघर्ष की कहानी

जबलपुर-कोयम्बटूर, रीवा-सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि रेलवे ने बढ़ाई

Leave a Reply