शुक्र ग्रह की शांति हेतु कुछ सरल उपाय

शुक्र ग्रह की शांति हेतु कुछ सरल उपाय

प्रेषित समय :21:37:39 PM / Fri, Sep 16th, 2022

प्रत्येक शुक्रवार के दिन व्रत का पालन करें. 
भूल से भी शुक्रवार के दिन खट्टी चीज़ों का सेवन न करें.  
हर शुक्रवार के दिन देवी दुर्गा, संतोषी मां और लक्ष्मी मां की पूजा-अर्चना करें. 
खासतौर से शुक्रवार के दिन हल्के रंगों जैसे: सफेद या क्रीम रंग के वस्त्र ही धारण करें. 
अपने पर्स या जेब में एक गुलाबी रंग का रुमाल ज़रूर रखें. 
हर शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्रों की कम से कम एक माला का जप करें. 
श्रद्धानुसार किसी गरीब व ज़रूरतमंद कन्याओं में सफेद वस्त्र, आटे, चीनी, चावल, दूध, दही और घी आदि का दान करें.
विवाहित महिलाओं में श्रृंगार सामग्री, कपूर, मिश्री, दही, सफ़ेद मिठाई आदि का दान करें.  
साथ ही आप नियम अनुसार अपनी ऊँगली में हीरा रत्न धारण करके भी, अपनी कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत बना सकते हैं. इसके लिए अधिक जानकारी व ज्योतिष सलाह के लिए हमारे ज्योतष भोज दत्त शर्मा से चैट या कॉल के माध्यम से जुड़े. 
महिलाओं का सदैव सम्मान करें और उनका भूल से भी अनादर न करें.   
घर से निकलते समय इत्र का प्रयोग ज़रूर करें. 
शुक्र ग्रह से संबंधित मंत्र 

शुक्र ग्रह का वैदिक मंत्र
“ॐ अन्नात्परिस्त्रुतो रसं ब्रह्मणा व्यपिबत क्षत्रं पय: सोमं प्रजापति:।
ऋतेन सत्यमिन्दियं विपानं शुक्रमन्धस इन्द्रस्येन्द्रियमिदं पयोऽमृतं मधु।।”
शुक्र ग्रह का तांत्रिक मंत्र
“ॐ शुं शुक्राय नमः”
शुक्र ग्रह का बीज मंत्र
“ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः”

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 
Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्मकुंडली के चतुर्थ भाव में स्थित शनिदेव का फल

कुंडली के दूसरे घर में ग्रहों के प्रभाव

दिल दौरा पड़ने के जन्मकुंडली अनुसार कुछ कारण

कुंडली में हंस महापुरुष योग बना देता है जातक को प्रसिद्ध और ज्ञानी

जन्म कुंडली में अष्टम शनि कष्ट ही नहीं देता

जन्म कुंडली को देखकर जानें आपके जीवन में राजयोग है या नहीं!

कुंडली में कैसे उत्पन्न होता है यह केन्द्राधिपति दोष?

Leave a Reply