बिहार: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, डॉक्टरों को दी समझाइस

बिहार: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान, डॉक्टरों को दी समझाइस

प्रेषित समय :21:46:56 PM / Fri, Sep 16th, 2022

पटना. सरकारी विभाग में नौकरी को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि सरकार जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 60 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है. दरअसल उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने आरा में मेंटल हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान इसकी घोषणा की है.

17 हजार पदों का विज्ञापन जारी

तेजस्वी ने बताया कि फिलहाल 17 हजार पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है और जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में खाली पड़े 60 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. तेजस्वी ने बताया कि इस साल के अंत तक पब्लिक हेल्थ मैनेजमेंट कैडर का सृजन कर लिया जाएगा, जिससे बिहार के युवाओं और बेरोजगारों को नौकरी के अवसर मिलेंगे. हर वार्ड के लिए आशा कार्यकर्ता का चयन किया जाएगा. करीब 60 हजार से अधिक रिक्तियों को भरने की कार्रवाई की जा रही है.

डॉक्टरों को दिया यह निर्देश

इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने डॉक्टरों को भी निर्देश दिया है कि वह समय पर हॉस्पिटल जाएं, ड्यूटी करें. यदि ड्यूटी करने में कोई कोताही डॉक्टर बरतते हैं तो उन पर विभाग कार्रवाई करेगा. हॉस्पिटल में जो कमियां हैं, उसको विभाग के अधिकारी बताएं, सरकार उन सभी कमियों को जल्द दूर कर लेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः नीतीश कुमार के लिए बिहार के अंदर और बाहर की चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं है?

बिहार के जूनियर डॉक्टर्स को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, स्टाइपेंड में की वृद्धि

एसएफआईओ ने चीनी शेल कंपनियों के सरगना को बिहार से किया गिरफ्तार

बिहार: दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को होंगे नगर निकाय चुनाव, इस दिन होगी काउंटिंग

बिहार: शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में सिपाही की मौत

Leave a Reply