सितंबर में बनने जा रहा है ‘युति योग’: किसे रहना होगा सावधान-किसकी लगेगी लॉटरी?

सितंबर में बनने जा रहा है ‘युति योग’: किसे रहना होगा सावधान-किसकी लगेगी लॉटरी?

प्रेषित समय :22:06:41 PM / Wed, Sep 14th, 2022

सितंबर के महीने में कन्या राशि में बड़ी हलचल होने जा रही है. दरअसल इस दौरान जहां एक तरफ कन्या राशि में बुध ग्रह वक्री स्थिति में मौजूद होंगे वहीं दूसरी तरफ सूर्य और शुक्र की युति भी इस राशि में बनने जा रही है. ऐसे में जानना दिलचस्प होगा कि आखिर इस युति का क्या प्रभाव होता है, सूर्य और शुक्र की युति से कौन सा योग का निर्माण होता है, इत्यादि.
साथ ही जानते हैं सूर्य, शुक्र और वक्री बुध की युति किन राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगी और किन्हें इस दौरान सावधान रहना पड़ेगा.  

कन्या राशि में वक्री बुध, सूर्य, और शुक्र
पहले बात करें कन्या राशि में वक्री बुध की तो यह घटना 10 सितंबर, 2022 को हो चुकी है . बुद्धि, वाणी का ग्रह बुध  कन्या राशि में वक्री हो चुका है . आमतौर पर देखा गया है बुध के वक्री होने से जातकों की वाणी और बुद्धि पर खासा प्रभाव पड़ता है. वक्री बुध का अपनी राशि पर विस्तृत प्रभाव जानने के लिए पढ़ें हमारा यह लेख.
इसके बाद 17 सितंबर को कन्या राशि में चमकदार ग्रह सूर्य का प्रवेश होगा. ज्योतिष में सूर्य को आत्मा, पिता, सरकारी नौकरी, आदि का कारक माना गया है. बात करें इस गोचर के समय की तो 17 सितंबर 2022 शनिवार को सूर्य देव सुबह 7:11 पर कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे. 
इसके बाद सबसे अंत में यानी 24 सितंबर को शुक्र भी कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे. ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, विलासिता, सौंदर्यता आदि का कारक माना गया है. ऐसे में इस गोचर की अवधि की बात करें तो 24 सितंबर, 2022 शनिवार को रात 8:51 पर शुक्र का यह महत्वपूर्ण गोचर होगा. 

कन्या में सूर्य शुक्र की युति
कन्या राशि में बन रही यह युति इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ज्योतिष में यह एकमात्र ऐसी युति होती होती है जहां पर यूं तो युति में शामिल दोनों ही ग्रह बेहद शुभ होते हैं लेकिन इसका फल अशुभ होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी कोई ग्रह सूर्य के करीब आता है तो वह अस्त होकर अपना शुभ फल खो देता है. ऐसा ही कुछ होगा शुक्र के साथ जब वो सूर्य के साथ युति करेगा तो उसका शुभ फल ही क्षीण हो जाएगा. सूर्य और शुक्र की युति जातक के दांपत्य जीवन के लिए भी ज्यादा अनुकूल नहीं मानी जाती है.
सूर्य और शुक्र इन दोनों ग्रहों के संयोग से बनने वाले योग को ‘युति योग’ कहते हैं. जैसा कि हमने पहले भी बताया कि यह युति विशेष तौर पर वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल नहीं मानी जाती है. ऐसे में जिन कुंडलियों में सूर्य और शुक्र की युति होती है ऐसे जातकों को दांपत्य सुख में ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उन्हें विवाह में देरी झेलनी पड़ती है, और कई मामलों में शुक्र ग्रह से संबंधित रोगों से भी दो-चार होना पड़ सकता है.

सूर्य शुक्र की युति: जानें अर्थ और उपाय
जहां एक तरफ शुक्र ग्रह प्रेम, खूबसूरती, और कलात्मकता प्रदान करने के लिए जाना जाता है वहीं सूर्य को आत्मा, पिता, आदि का कारक माना गया है. ऐसे में जब इन दोनों ग्रहों की युति होती है तो व्यक्ति के जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. 
हालांकि यह युति उन लोगों के लिए आदर्श साबित हो सकती है जो अपने व्यक्तित्व को निखारना चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ इस युति की वजह से जातकों को अपने रिश्ते अनुकूल और मधुर बनाए रखने के लिए कुछ संघर्ष भी करना पड़ सकता है.
सूर्य और शुक्र की युति होने से व्यक्ति के आपसी समझ में कमी देखने को मिल सकती है. 
इसके अलावा जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव की आशंका बनती है. 
शुक्र और सूर्य की तुलना में इस युति में सूर्य ज़्यादा प्रभावी होता है ऐसे में रिश्ते में अहंकार या अन्य परेशानियां आने की प्रबल आशंका है. 
इसके साथ ही यह युति जहां एक तरफ आपको यह सिखाएगी की जीवन में चुनौतियों पर जीत कैसे पानी है वहीं दूसरी तरफ आपको इस दौरान यह भी समझ आएगा कि अपने दोस्तों और पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने अहंकार को दूर रखना कितना महत्वपूर्ण होता है.

सूर्य शुक्र युति के उपाय
अपने पिता का सम्मान करें. 
गायों को ताज़ी रोटी खिलाएं. 
सूर्य नमस्कार करें और रोजाना सूर्य को अर्घ्य दें. 
मां दुर्गा की नियमित रूप से पूजा करें. 
सोने का कोई आभूषण धारण करें. 
इसके अलावा आप चाहें तो शुद्ध चांदी का छल्ला भी धारण कर सकते हैं. 
दूध एवं नारियल का दान करें.

सूर्य शुक्र युति का प्रभाव
बात करें सूर्य शुक्र की युति का सभी राशियों पर क्या कुछ प्रभाव पड़ेगा तो,
मेष राशि: इस दौरान आपके सभी रुके हुए काम पूरे होंगे. 
वृषभ राशि: आपके जीवन में कोई बड़ा दुख आ सकता है. ऐसे में सावधान रहें. 
मिथुन राशि: आपको इस दौरान सरकार से कोई लाभ मिल सकता है और यह लाभ बेहद ही अप्रत्याशित होगा. 
कर्क राशि: इस अवधि में आपके अधिकार में वृद्धि देखने को मिलेगी. 
सिंह राशि: नौकरी के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा. इस दौरान आपको मनचाही जगह पर स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. 
कन्या राशि: आपके जीवन में कोई बड़ा और आकस्मिक बदलाव आ सकता है. 
तुला राशि: व्यापारी जातकों के लिए समय शानदार रहेगा. आपके व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी. 
वृश्चिक राशि: यह समय शत्रु पर विजय पाने के लिए बेहद शुभ साबित होगा. 
धनु राशि: इस दौरान आपके कीर्ति वृद्धि और संतान पक्ष की तरफ से सुख के प्रबल योग बन रहे हैं. 
मकर राशि: आम जीवन अनुकूल रहेगा हालांकि, पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां वाद विवाद और देखने को मिल सकते हैं. 
कुंभ राशि: आपके सभी रुके हुए कार्य सफलता पूर्ण तरीके से पूरे होंगे. 
मीन राशि: आप किसी शुभ मांगलिक कार्य पर धन खर्च कर सकते हैं.

भोज दत्त शर्मा , वैदिक ज्योतिष 
Astrology By Bhoj Sharma

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्मकुंडली के चतुर्थ भाव में स्थित शनिदेव का फल

कुंडली के दूसरे घर में ग्रहों के प्रभाव

दिल दौरा पड़ने के जन्मकुंडली अनुसार कुछ कारण

कुंडली में हंस महापुरुष योग बना देता है जातक को प्रसिद्ध और ज्ञानी

जन्म कुंडली में अष्टम शनि कष्ट ही नहीं देता

Leave a Reply