अभिमनोजः नीतीश कुमार के लिए बिहार के अंदर और बाहर की चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं है?

अभिमनोजः नीतीश कुमार के लिए बिहार के अंदर और बाहर की चुनौतियों से पार पाना आसान नहीं है?

प्रेषित समय :08:35:18 AM / Wed, Sep 14th, 2022

नजरिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद की योग्यता तो रखते हैं, लेकिन पीएम की कुर्सी हासिल करना उनके लिए उतना आसान नहीं है? जहां बिहार के बाहर पीएम पद के कई दावेदार हैं, वहीं बिहार के अंदर पीके, आरसीपी सिंह, चिराग पासवान आदि से सियासी खतरा है! 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी को पीएम पद से हटाने के लिए मिशन 2024 में लगे हैं, जिसके लिए उन्होंने बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने के लिए देश के कई प्रमुख नेताओं से मुलाकातें भी की हैं, यह बात अलग है कि नीतीश कुमार यह भी कहते रहे हैं कि- वे पीएम की रेस में नहीं हैं? नीतीश कुमार को बिहार में पीके, आरसीपी सिंह, चिराग पासवान आदि से सियासी खतरा जरूर है, लेकिन बिहारी प्रधानमंत्री के नाम पर वे कामयाब हो सकते हैं, अलबत्ता बिहार के बाहर का सियासी खतरा बड़ा है, वजह? 

इस वक्त पीएम पद के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष आधा दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार हैं, जिनमें केसीआर, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल आदि प्रमुख हैं, इतना ही नहीं, इसमें भी कोई शक नहीं कि विपक्ष में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी होगी, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है! हालांकि, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि किसी विशेष राजनीतिक परिस्थिति में कांग्रेस नीतीश कुमार का समर्थन कर सकती है? 

खबर है कि.... राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि- लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार मान लिया है, लालू ने जिन दो लोगों को पीएम पद का उम्मीदवार माना वे प्रधानमंत्री हो चुके हैं! उनका कहना है कि- बिहार की ओर से समाजवादी दल, जदयू और राजद ने मान लिया है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं!
देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में नीतीश कुमार दिल्ली में बिहार का सत्ता मॉडल लागू कर पाते हैं या नहीं, बोले तो.... कम सीटें पाकर भी सीएम की तरह पीएम बन पाते हैं या नहीं?

गैर-भाजपाई एकता में तीन बड़ी बाधाएं? कितने कामयाब होंगे नीतीश कुमार?
https://palpalindia.com/2022/09/07/bihar-Lok-Sabha-elections-2024-opposition-unity-three-big-obstacles-in-non-BJP-unity-successful-will-nitish-modi-government-news-in-hindi.html 

विपक्षी दल एक हों या नहीं हों, मोदी सरकार के लिए तो खतरे की घंटी बज रही है?
https://palpalindia.com/2022/09/07/New-Delhi-Opposition-parties-united-or-not-Modi-government-alarm-bells-are-ringing--news-in-hindi.html

गोदी मीडिया के उल्टे सियासी तीर राहुल गांधी के बजाए नरेंद्र मोदी का नुकसान कर देंगे?
https://palpalindia.com/2022/08/22/politics-godi-media-ulte-siyasi-teer-modi-loss-instead-of-Rahul-Gandhi-Prime-Minister-contender-Nitish-Mamta-Banerjee-Kejriwal-news-in-hindi.html 

कौन बनेगा प्रधानमंत्री? सवाल आसान, जवाब मुश्किल!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1561392750838579200
https://palpalindia.com/2022/08/21/delhi-Who-become-Prime-Minister-Lok-Sabha-elections-modi-Yogi-Rahul-Gandhi-Nitish-Kumar-Mamta-Banerjee-news-in-hindi.html

 
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply