मात्र 36,999 रुपये में घर को थिएटर बना देगा Blaupunkt 4K QLED टीवी

मात्र 36,999 रुपये में घर को थिएटर बना देगा Blaupunkt 4K QLED टीवी

प्रेषित समय :09:00:35 AM / Wed, Sep 14th, 2022

जर्मन ऑडियो-विजुअल ब्रांड Blaupunkt ने सोमवार को भारत में इन-बिल्ट गूगल टीवी के साथ मिलकर नेक्स्ट-जेन हाई-परफॉर्मेंस तीन प्रीमियम QLED टीवी मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. इसके तहत 50-इंच 36,999, 55-इंच 44,999 और 65-इंच 62,999 रुपये में उपलब्ध कराए गए हैं. इस टीवी को फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेस स्पेशल सेल के तहत मार्केट में लाया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपये है. खास बात यह है कि इसमें 4 इनबिल्ट स्पीकर के साथ 60 वाट स्पीकर आउटपुट दिया गया है.

अगर Blaupunkt Premium QLED TV मॉडल की विशेषता की बात करें तो इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 60W स्पीकर दिया गया है. साथ ही Blaupunkt गूगल टीवी 360 डिग्री सराउंड साउंड भी देने में सक्षम है. ऐसे में यदि घर के अंदर इस टीवी पर कोई शो देखते हैं तो सिनेमा हॉल की तरह अनुभूति होगी. क्योंकि यह घर को बिल्कुल थिएटर जैसा बना देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह वॉयस कमांड के साथ भी काम करता है. वहीं,  Blaupunkt Google QLED TV में नेविगेशन दिया गया है. इसमें स्मार्ट एक्सपीरियंस के लिए साथ ही यूजर इंटरफेस ऐड किया गया है. इसे सिंगल, स्ट्रेट होम स्क्रीन में Integrated किया गया है.

बता दें कि QLED टीवी रेंज बेहतर साउंड सिस्टम और बेहतरीन-इन-क्लास कंटेंट के लिए जाना जाता है. इसमें QLED 4के डिस्प्ले, एचडीआर 10+, एक 60वाट्स डॉल्बी और स्टीरियो बॉक्स स्पीकर के साथ 4 इंस्टॉल  स्पीकर दिए गए हैं. साथ ही इसमें DTS TruSurround साउंड टेक्नोलॉजी के साथ डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी  डिजीटल प्लस का आनंद भी ले सकते हैं.

खास बात यह है कि सभी मॉडल स्टैंड, बेज़ल-लेस और एयरस्लिम डिज़ाइन के साथ आते हैं. यह ब्लूटूथ 5.0, डुअल बैंड वाईफाई और वॉयस असिस्टेंट के साथ गूगल टीवी के साथ भी आता है. 65 इंच में 600 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है जिसमें 50 इंच और 55 इंच 550 निट्स ब्राइटनेस शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply