पौलैंड की इगा स्वियातेक ने जीता यूएस ओपन 2022 का खिताब

पौलैंड की इगा स्वियातेक ने जीता यूएस ओपन 2022 का खिताब

प्रेषित समय :09:03:19 AM / Sun, Sep 11th, 2022

दिल्ली. वर्ल्ड की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की 21 वर्षीय इगा स्वियातेक ने यूएस ओपन 2022 का खिताब जीत लिया है. फाइनल में स्वियातेक ने विंबलडन की उप विजेता ओन्स जाबूर को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. 

इगा स्वियातेक का यह तीसरा करियर ग्रैंड स्लैम खिताब है. स्वियातेक ने अमेरिकी ओपन से पहले दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है. वहीं 5वीं वरीयता प्राप्त 28 वर्षीय जाबूर 1968 से शुरू हुए पेशेवर युग में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी खिलाड़ी थीं. विंबलडन के बाद वह अमेरिकी ओपन का भी खिताब जीतने से चूक गईं.

गौरतलब है कि इससे पहले इगा स्वियातेक ने इस साल फ्रेंच ओपन के फाइनल में अमेरिका की कोको गॉफ को मात दी थी. इससे पहले इगा ने अक्टूबर 2020 में भी फ्रेंच ओपन जीता था. इगा पोलैंड के लिए ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं. उनके पिता टॉमस ओलंपिक रोवर रह चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत को 5वां गोल्ड, टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने जीता मेडल, महिला लॉन बॉल्स टीम ने भी सोना जीत रचा इतिहास

कॉमनवेल्थ गेम्स: भारतीय टेबल टेनिस टीम मलेशिया से हारकर स्पर्धा से बाहर

विंबलडन मैच के बाद जर्मनी की टेनिस प्लेयर कोरपास्च कोरोना पॉजिटिव

भारत के टॉप टेबल टेनिस खिलाड़ी डी विश्वा की मौत, शिलांग जाते समय हुआ हादसा

टेनिस की ग्लैमर गर्ल मारिया शारापोवा हैं प्रेग्नेंट, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

Leave a Reply