बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन 31 मार्च तक विस्तारित, संशोधित समय के साथ लगेंगे 52 फेरे

बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर के बीच सुपरफास्ट ट्रेन 31 मार्च तक विस्तारित, संशोधित समय के साथ लगेंगे 52 फेरे

प्रेषित समय :17:30:24 PM / Sat, Sep 10th, 2022

सूरत/जबलपुर. यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ट्रेन संख्या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे संशोधित समय के साथ विशेष किराए पर विस्तारित करने का निर्णय लिया है. बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 8 अक्टूबर से 1 अप्रैल तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी.

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल जबलपुर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 31 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मोदी सरकार ने रेलवे लैंड की लीज फीस में की बड़ी कटौती, कॉन्कोर के शेयरों में जबरदस्त उछाल

रेलवे ने 16 सितम्बर तक कैंसिल की कोलकाता, सियालदाह एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें

रेलवे का निर्णय: 20 दिन इस स्टेशन में भी ठहरेगी हीराकुंड एक्सप्रेस, यह है कारण

रेलवे ने बहाल की स्काउट और कल्चरल कोटे की भर्ती, 2 सालों से बंद थी नियुक्तियां

जयपुर रेलवे बैंक द्वारा ऋणों में लिये जाने वाले ब्याज दरों में कटौती

Leave a Reply