गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा हिंदू ढोंगी नंबर 1 हैं!

गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा हिंदू ढोंगी नंबर 1 हैं!

प्रेषित समय :08:20:50 AM / Fri, Sep 9th, 2022

प्रदीप द्विवेदी. आजादी के बाद से संघ की सबसे बड़ी और पहली चाहत- देश में गोहत्या विरोधी कानून, लेकिन 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद भी मोदी सरकार ने इतने वर्षों में क्या किया है?

अमित शाह ने 2021 में ट्वीट किया- आज जगन्नाथ मंदिर (अहमदाबाद) में गौ पूजन करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ!

लेकिन.... इन्हीं अमित शाह ने 2015 में कहा था- गोमांस पर देश भर में प्रतिबंध नहीं!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  गौ पूजन  करते हैं, परन्तु उनकी सरकार  गौरक्षा कानून नहीं बनाती है, काहे?

दरअसल, इस वक्त गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत का वह बयान खासा चर्चा में है जिसमें उन्होंने कहा कि- हिंदू ढोंगी नंबर 1 हैं!

खबरों की मानें तो.... गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत के हिंदुओं को ढोंगी बताने वाले इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है, जो उन्होंने बुधवार को नर्मदा जिले के पोइचा गांव में जैविक खेती के विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित करते हुए दिया, वे बोले- लोग जय गौ माता का जाप करते हैं, वे गाय को दूध देने तक गौशाला में रखते हैं, एक बार जब वह दूध देना बंद कर देती है, तो वे उसे सड़कों पर छोड़ देते हैं, इसलिए मैं कहता हूं कि हिंदू नंबर 1 के ढोंगी हैं. हिंदू धर्म और गाय आपस में जुड़े हुए हैं, लेकिन यहां लोग स्वार्थ के लिए जय गौ माता का जाप करते हैं!

देखना दिलचस्प होगा कि गौ माता के नाम पर कब तक सैद्धान्तिक मुखौटा, प्रायोगिक असली चेहरे को दबाकर रख पाता है?
https://twitter.com/i/status/1567811416622776320

गाय माता! लेकिन, सत्ता नहीं दिला सकती, इसलिए....
https://palpalindia.com/2021/09/02/UP-modi-yogi-Cow-mother-Allahabad-High-Court-declared-cow-as-national-animal-cow-protection-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात: राहुल गांधी की बड़ी घोषणा, बोले- सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली फ्री, गैस सिलेंडर भी 500 रुपए में देंगे

केजरीवाल ने गुजरात में बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, भाजपा मत छोड़ो, पार्टी के अंदर से आप के लिए करो काम

गुजरात: मां ने 3 बच्चों को नहर में फेंका, फिर प्रेमी के साथ खुद को बांधकर लगाई छलांग, पांचों की मौत

गुजरात: अंबाजी में श्रद्धालुओं पर चढ़ी बेकाबू कार, सात की मौत, पांच गंभीर रुप से घायल

गुजरात पे निगाहें, राजस्थान पे निशाना! इसीलिए.... फिर सीएम अशोक गहलोत पर मीडिया अटैक?

Leave a Reply