50MP कैमरे वाला पोको M5 हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 रुपये से शुरू

50MP कैमरे वाला पोको M5 हुआ भारत में लॉन्च, कीमत 12,499 रुपये से शुरू

प्रेषित समय :10:35:57 AM / Tue, Sep 6th, 2022

Poco M5 स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस पोको स्मार्टफोन को 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 2 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ उतारा गया है. इस पोको एम5 की भारत में कीमत कितनी है और ये हैंडसेट कब से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और इस फोन में आपको क्या-क्या खूबियां मिलेंगी, आइए आपको इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Poco M5 स्पेसिफिकेशन- डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 इंच की फुल-एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है. प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस पोको एम5 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.

कैमरा- फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.

बैटरी- इस पोको स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. रैम: फोन में 2 जीबी तक टर्बो वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलता है, यानी अगर आपके पास 6 जीबी रैम वाला मॉडल है तो आप अपने डिवाइस में 8 जीबी तक रैम का फायदा उठा सकते हैं.

स्टोरेज- फोन में यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है, बता दें कि आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. अन्य फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, बता दें कि डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन के लिए इस डिवाइस को आईपी52 रेटिंग मिली हुई है.

Poco M5 Price इन इंडिया- इस पोको मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये तय की गई है. उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 13 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी. Flipkart Big Billion Day Sale में आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक कार्ड पर फ्लैट 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. 1500 रुपये की छूट के बाद 4 जीबी वाला मॉडल 10,999 रुपये और 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट 12,999 रुपये में पड़ेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply