10 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ सैमसंग का गैलेक्सी M13 स्मार्टफोन

10 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ सैमसंग का गैलेक्सी M13 स्मार्टफोन

प्रेषित समय :09:26:58 AM / Sun, Sep 4th, 2022

स्मार्टफोन अपग्रेड डेज़ सेल का आज (4 सितंबर) तीसरा दिन है. सेल में ग्राहक 40% तक की छूट पर मोबाइल फोन खरीद सकते हैं. सेल में नो-Cost EMI, एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, और साथ ही BOB क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है. सेल में सैमसंग गैलेक्सी M13 को को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन बेस्ट ऑफर के तहत ये फोन ग्राहकों को सिर्फ 9,999 रुपये में मिल जाएगा. इस फोन की खास बात इसकी 6000mAh बैटरी है.

सैमसंग गैलेक्सी M13 के 4G वर्जन में 6.6-इंच 1080p LCD डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट और वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन है. इसमें आपको एक Exynos 850 चिप मिलता है जिसे 6GB रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाता है. फोन रैम प्लस वर्चुअल मेमोरी और स्टोरेज को भी सपोर्ट करता है. M13 में एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड सैमसंग का वन यूआई कोर 4 सॉफ्टवेयर पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता आता है, जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और f/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. इसमें एक एलईडी फ्लैश भी मौजूद है. आगे की तरफ, फोन में f/2.2 और फिक्स्ड फोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है.

सैमसंग गैलेक्सी M13 को एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर में खरीदा ज सकता है. फोन में पावर के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है, जिसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. डिवाइस साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई, फोन का कुल डाइमेंशन 76.9 x 165.4 x 8.4 मिमी और वजन 192 ग्राम है. इसके अलावा इसके अडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें सैमसंग नॉक्स, एलटीई, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac (2.4G+5GHz), और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply