तेरे भ्रष्ट, मेरे भ्रष्ट, कौन देखे जनता के कष्ट? राफेल और पीएम केयर्स फंड से ही जांच शुरू हो?

तेरे भ्रष्ट, मेरे भ्रष्ट, कौन देखे जनता के कष्ट? राफेल और पीएम केयर्स फंड से ही जांच शुरू हो?

प्रेषित समय :22:14:11 PM / Fri, Sep 2nd, 2022

प्रदीप द्विवेदी. पीएम नरेंद्र मोदी भी कमाल करते हैं, पेट्रोल, डीजल, महंगाई, रसोई गैस के अच्छे दिनों की खुल्लम खुल्ला सियासी ठगी के बाद भी डंके की चोट पर भ्रष्टाचार पर प्रवचन दे रहे हैं?
उन्हें गैर-भाजपाई नेताओं को सच्चा-झूठा भ्रष्टाचार नजर आ रहा है, लेकिन अपनी पीठ के पीछे का भ्रष्टाचार नहीं दिख रहा है?
यदि पीएम मोदी वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, तो सबसे पहले राफेल और पीएम केयर्स फंड की सर्वदलीय जांच से शुरुआत करें? जो-जो सरकारी संस्थान बेच दिए हैं, उनकी सर्वदलीय जांच हो?
लेकिन.... दाग अच्छे हैं!
कितने कमाल की बात है कि जो भ्रष्ट बीजेपी में शामिल हो जाता है, वह भ्रष्टाचार मुक्त हो जाता है?
अभी बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने मोदी टीम को इतना तगड़ा सियासी झटका दिया है कि पीएम मोदी राजनीतिक दर्द से उबर नहीं पा रहे हैं!
पीएम मोदी का असली दर्द 2024 को लेकर है, क्योंकि दो बार जनता के साथ सियासी ठगी हो चुकी है, लिहाजा 2024 में जनता को अच्छे दिनों के किसी भी सियासी जाल में उलझाना अब आसान नहीं है?
बिहार के सियासी दर्द का ही नतीजा है कि कल तक जो सुशासन था, अचानक उन्हें कुशासन नजर आ रहा है?
मजेदार बात यह है कि नरेंद्र मोदी ने केरल की एक सभा में भ्रष्टाचार पर एकतरफा हमला बोला कि- तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार है, मैंने 15 अगस्त को कहा था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का समय आ गया है, लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर एक्शन हो रहा है, वैसे-वैसे देश की राजनीति में नया पोलराइजेशन भी शुरू हो गया है?
ऐसे बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी जवाबी शब्दबाण चलाए, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- वह पहले अपना देख ले, उसके बाद दूसरी जगह देखें, यहां भ्रष्टाचारियों को पनाह नहीं दी जाती!
खबरों की मानें तो तेजस्वी यादव का तो कहना है कि- पूरे देश में 1000 से अधिक बीजेपी के विधायक हैं, 300 से अधिक सांसद हैं, आज तक एक भी बीजेपी के सांसद या एक भी विधायक के घर सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स का छापा पड़ा है क्या?
इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर व्यंग्यबाण चलाते हुए कहा कि- जो यह बात कह रहे हैं, वही भ्रष्टाचारियों को बचा भी रहे हैं!
देखना दिलचस्प होगा कि 2024 में जनता क्या करती है?
देश के प्रमुख कार्टूनिस्ट राजेंद्र @Rajendradhodap2 ने भ्रष्टाचार पर कुछ इस तरह से व्यंग्यबाण चलाए हैं....
https://twitter.com/Rajendradhodap2/status/1543487238251888642/photo/1
साहेब-बाबा दोऊ हंसे, पर जनता तो रोए!
https://palpalindia.com/2022/08/22/art-culture-pradeep-doha-saaheb-baba-public-news-in-hindi.html
प्रधानमंत्री के भाषणों से प्रेरणा और रवीश कुमार को लेकर उर्वीश कोठारी के शब्दबाण!
https://palpalindia.com/2022/08/28/Delhi-Gujarat-Prime-Minister-Narendra-Modi-Journalist-Ravish-Kumar-NDTV-news-in-hindi.html
गोदी मीडिया के उल्टे सियासी तीर राहुल गांधी के बजाए नरेंद्र मोदी का नुकसान कर देंगे?
https://palpalindia.com/2022/08/22/politics-godi-media-ulte-siyasi-teer-modi-loss-instead-of-Rahul-Gandhi-Prime-Minister-contender-Nitish-Mamta-Banerjee-Kejriwal-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

IOA के पूर्व अध्यक्ष नरिंदर बत्रा से जुड़े परिसरों पर सीबीआई ने मारा छापा, लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप

नगर पंचायत अध्यक्ष-सीओ को भ्रष्टाचार के मामले में 7-7 साल की सजा

राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के प्रदर्शन को भाजपा ने बताया जश्न-ए-भ्रष्टाचार

दिल्ली के डिप्टी सीएम का असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप, बोले- बीजेपी अपने दामन के दाग देखे

भ्रष्टाचार के दोषी पाये जाने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्यपाल को भेजा तीन जजों की बर्खास्तगी के लिए पत्र

ममता बनर्जी ने दी टीएमसी नेताओं को चेतावनी, कहा- भ्रष्टाचार से रहें दूर

Leave a Reply