गुजरात: राजकोट के ग्रामीण इलाकों में आए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.4 रही तीव्रता

गुजरात: राजकोट के ग्रामीण इलाकों में आए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 3.4 रही तीव्रता

प्रेषित समय :16:20:55 PM / Thu, Sep 1st, 2022

राजकोट. गुजरात के राजकोट जिले में गुरुवार सुबह 10.40 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 रही. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र राजकोट के दक्षिणी इलाके में गोंडल से 13 किमी दूर स्थित था. भूकंप के इन झटकों से अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप का झटके गोंडल, वीरपुर समेत ग्रामीण इलाकों में महसूस किए गए. हालांकि, राजकोट में भूकंप का कोई झटका महसूस नहीं किया गया. झटके लगते ही ही गोंडल और वीरपुर के कई इलाकों के लोग घरों से बाहर निकल आए. भूकंप के झटके ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम करने वाले किसानों ने भी महसूस किए.

सौराष्ट्र भूकंप के जोन 3-4 में आता है

गुजरात में सौराष्ट्र संभाग बीआईएस भूकंपीय जोनिंग मानचित्र के अंतर्गत जोन-3 और जोन-4 में आता है. सौराष्ट्र का अधिकांश भाग जोन-3 में है, जबकि उत्तर की ओर कच्छ की खाड़ी की एक पतली पट्टी जोन-4 में आती है. जोन-3 में 6 तीव्रता तक के भूकंप आ सकते हैं. जबकि जोन-4 में 7 तक की तीव्रता वाले भूकंप आ सकते हैं.

क्यों आते हैं भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेटें हैं, जो लगातार घूम रही हैं. जब भी ये प्लेटें आपस में टकराती हैं तो उसे जोन फॉल्टलाइन कहते हैं. बार-बार टकराने से कुछ प्लेटों के कोने टूट जाते हैं. तब धरती के अंदर पैदा होने वाली गर्मी जमीन से बाहर आने का रास्ता खोजती है और इसी से भूकंप के झटके लगते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत ने गुजरात के गरबा नृत्य को यूनेस्को की अमूर्त विरासत सूची के लिए किया गया नामित

अभिमनोजः शराब पर राष्ट्रीय स्तर पर नीति बने! सवालों के घेरे में दिल्ली भी, बिहार, गुजरात भी?

गांधीजी को जहरीला सम्मान! या तो पूरे देश में शराबबंदी हो या फिर गुजरात शराबबंदी की समीक्षा हो?

गुजरात: विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला ने बनाई नई पार्टी, लड़ेंगे चुनाव

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने मंत्रिमंडल से दो कैबिनेट मंत्रियों को हटाया, खुद संभालेंगे कार्यभार

Leave a Reply