राशि के अनुसार गणेश पूजन: मंत्र और भोग

राशि के अनुसार गणेश पूजन: मंत्र और भोग

प्रेषित समय :20:29:37 PM / Thu, Sep 1st, 2022

मेष-,,गणेश - वक्रतुंड का पूजन करें. मंत्र - ॥-ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥ -भोग - छुआरा और गुड़ के लड्डू
वृष- गणेश - विनायक मंत्र - ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं. 
भोग- मिश्री, शक्कर, नारियल से बने लड्डू
मिथुन- गणेश- लक्ष्मीगणेश मंत्र - ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतेय वरवरदं सर्वजनं में वशमानयं स्वाहा॥ भोग- मूंग के लड्डू, हरे फल.
कर्क- गणेश- वक्रतुंड मंत्र - ॥ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥ भोग - मोदक के लड्डू, मक्खन, खीर.
सिंह-गणेश - लक्ष्मी गणेश मंत्र - ॐ श्रीं गं सौभाग्य गणपतेय वरवरदं सर्वजनं में वशमानयं स्वाहा॥ भोग- गु़ड़ से बने मोदक के लड्डू व लाल फल
कन्या- गणेश- लक्ष्मीगणेश मंत्र- ॐ गं गणपतयै नमः या ॐ श्रीं श्रियैः नमः॥ भोग- हरे फल, मूंग की दाल के लड्डू व किशमिश.
तुला- गणेश- शक्तिविनायक मंत्र- ॥ ॐ ह्रीं, ग्रीं, ह्रीं॥ 
भोग- मिश्री, लड्डू और केला.
वृश्चिक-गणेश- वक्रतुंड  मंत्र- ॥ ॐ वक्रतुण्डाय हुं॥ भोग- छुआरा और गुड़ के लड्डू 
धनु- गणेश- हरिद्रारूप  मंत्र- हुं गं ग्लौं हरिद्रागणपतयै वरवरद दुष्ट जनहृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा॥ भोग- मोदक व केला.
मकर- गणेश - लम्बोदर मंत्र- ॐ लम्बोदराय नमः भोग- मोदक के लड्डू, किशमिश, तिल के लड्डू.
कुंभ- गणेश- सर्वेश्वर रूप मंत्र- ॐ सर्वेश्वराय नमः. भोग- गुड़ के लड्डू व हरे फल.
मीन- गणेश- सिद्धि विनायक मंत्र- ॐ सिद्धि विनायकाय नमः. भोग- बेसन के लड्डू, केला, बादाम.
श्री गणेशाय नमः गणपति देवा 1) " गणेश जी " की दो पत्नियां: " रिद्धि और सिद्धि 
2) " गणेश जी " का प्यारा वाहन: " मूषक ".
3) " गणेश जी " का प्यारा भोग: "मोदक और लड्डू".
4) " गणेश जी ' का सिर: " हाथी का " अर्थात गणेश जी का मस्तिष्क किसी भी बात को धीरज रखकर व्यापक ढंग से समझने की ओर इंगित करता है.
5) " गणेश जी " की छोटी आँखें: अर्थात " सूक्ष्म दृष्टी ".
6 )" गणेश जी " के लम्बे सुपाकार कान: अर्थात: दुसरे की बात सुनने के लिए हमेशा कान खुले रखे . लेकिन झूठ - सच को जानकार केवल सच को ग्रहण करे.
7) " गणेश जी " का एक दांत: अर्थात एक ही बार में काम पूरा करे अधूरा न छोड़े .
8 ) " गणेश जी " की लम्बी सूंड अर्थात दूरदर्शिता .
9) " गणेश जी " की वरमुद्रा अर्थात हर काम को आत्मविश्वास से करे .
तो चलिए " गणेश पूजन " के लिए . . " मोदक . . लड्डू . . दुर्वा " तो आपने अपने साथ ले ही ली होगी . . . . " संकट नाशक गणेश स्त्रोत " का पाठ करना मत भूलियेगा .
एक ओर बात . " गणेश जी " को " साबुत हरा मुंग . . गुडहल का फूल " अवश्य चढ़ाना चाहिए .
अगर क़र्ज़ अधिक हो गया है - तो " ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत " का पाठ अवश्य करे. 
Koti Devi Devta

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्रीगणेश पूजा के नियम और सावधानियां

पितृ पूजा या पितर कर्म क्यों करना चाहिए?

तुरंत सफलता के लिए माँ विन्ध्येश्वरी साधना की पूजा करना चाहिए

भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव, विभिन्न शहरों में पूजा का समय....

Leave a Reply