मदुरै से कोवलम तक, आईआरसीटीसी लेकर आया है किफायती एयर पैकेज

मदुरै से कोवलम तक, आईआरसीटीसी लेकर आया है किफायती एयर पैकेज

प्रेषित समय :08:55:20 AM / Mon, Aug 29th, 2022

दक्षिण भारत की सैर पर जाने के इच्छुक पर्यटकों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने मदुरै से कोवलम तक की सैर कराने के लिए एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस यात्रा के दौरान मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और कोवलम घुमाया जाएगा.

आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है. यह पूरी यात्रा 5 रात और 6 दिनों की होगी. इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी. हर जगह रात में होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी.

पैकेज का किराया 37,000 रुपये से शुरू
पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 37,000 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 38,900 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 49,700 रुपये है. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 31,900 रुपये चार्ज है. इसके अलावा 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 29,300 रुपये खर्च आएगा.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- South India Tour (WMA47A)
डेस्टिनेशन कवर- मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और कोवलम
टूर की अवधि- 6 दिन/5 रात
टूर डेट- 12.12.2022, 16.01.2023 और 17.02.2023
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
क्लास- कंफर्ट
ट्रैवल मोड- फ्लाइट
प्रस्थान का समय- मुंबई एयरपोर्ट/12.00

इस एयर टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply