भारत में लॉन्च हुए रियलमी TechLife Buds T100

भारत में लॉन्च हुए रियलमी TechLife Buds T100

प्रेषित समय :09:26:18 AM / Fri, Aug 19th, 2022

रियलमी ने आज अपने TechLife Buds T100 भारत में लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट में ईयरबड्स के साथ-साथ Realme 9i 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है. रियलमी TechLife Buds T100 को 2 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. TechLife Buds T100 की कीमत 1500 रुपये से भी कम है. पहली सेल में ऑफर के साथ इसे 1300 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है. कंपनी का दावा है कि केस के साथ फुल चार्जिंग पर इयरबड्स कुल 28 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देते हैं. इनमें एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है.

कीमत- कंपनी ने TechLife Buds T100 को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये में लॉन्च किया है. इसकी सेल 24 अगस्त दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon से खरीद पाएंगे। इसके अलावा यह Realme.com पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. एयर बड्स को पॉप व्हाइट और पंक ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.

फीचर्स- रियलमी के इन ईयरबड्स में 10mm डायनामिक बेस ड्राइवर दिया गया है. ये 28 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करते हैं. इसके अलावा इसमें कॉल के लिए AI नॉइज कैंसिलेशन फीचर भी मिलता. ईयरबड्स को स्मार्ट टच के साथ यूज किया जा सकता है. वाटर रेजिस्टेंस के लिए इसे IPX5 रेटिंग मिली है. 10 मिनट चार्ज करने पर ये 120 मिनट का प्लबैक टाइम देते हैं.

ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी- नया Realme TechLife Buds T100 ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी प्रदान करता है जिसकी अधिकतम ऑपरेटिंग दूरी 10 मीटर है. इसके अलावा इसमें गेमिंग के लिए 88 मिली सेकंड तक का लेटेंसी रेट मिलता है. ईयरबड्स में कॉल का जवाब देने या रिजेक्ट करने, वॉल्यूम को कंट्रोल करने और ट्रैक को छोड़ने के लिए टच-इनेबल बटन हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply