मोटोरोला ने मोटो टैब जी-62 किया लॉन्च, कम बजट में दमदार बैटरी

मोटोरोला ने मोटो टैब जी-62 किया लॉन्च, कम बजट में दमदार बैटरी

प्रेषित समय :09:55:11 AM / Thu, Aug 18th, 2022

मोटोरोला ने भारत में मोटो टैब जी-62 नाम से एक नया टैबलेट लॉन्च किया है. नया टैबलेट 2K रिजॉल्यूशन के बड़े डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया है. यह टीयूव्ही रीनलैंड ब्लू लाइट एमिशन सर्टिफिकेशन के साथ 10.61-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले को सपोर्ट करता है.

टैबलेट सिंगल फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में आता है और इसे फ्लिपकार्ट या मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.1, डुअल-बैंड वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलता है.

कीमत
मोटो टैब जी-62 के 4जीबी रैम + 65जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है. यह एलटीई मॉडल में भी आता है जिसकी कीमत समान रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के लिए 17,999 रुपये है. टैबलेट सिंगल फ्रॉस्ट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसे फ्लिपकार्ट या मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

स्पेसिफिकेशंस
मोटो टैब जी-62 में 2के रेजोल्यूशन के साथ 10.6-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है. इसका रेफ्रेश रेट 60 हर्ट्स है. टैबलेट प्लास्टिक और मैटल से बना है और इसका वजन 465 ग्राम है. टैबलेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिप से लैस है, जिसमें 4जीबी एलपीडीडीआर4एक्स  रैम है. टैब में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसे माइक्रोएसडी की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता.

ऑटो-फोकस रियर कैमरा
फोटोग्राफी के लिए मोटो टैब जी-62 में 8-मेगापिक्सल का ऑटो-फोकस रियर कैमरा है. इसके फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का फिक्स्ड-फोकस सेल्फी कैमरा है. सेल्फी शूटर में डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स, फेस ब्यूटी, वीडियो स्नैपशॉट और कुशल वीडियो जैसे कुछ कैमरा मोड भी दिए गए हैं.

7,700 एमएएच की बैटरी
यह टैब 20 वाट्स फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 7,700एमएएच की बैटरी पैक करता है. यह क्वाड स्पीकर और ऑडियो के लिए 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ आता है. टैबलेट में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ व्ही 5.2, वाई-फाई 802.11 बीडीएस, GLONASS और गैलीलियो दिए गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply