जमशेदपुर में फिल्म स्पेशल-26 के अंदाज में बैंक से लूटे 35 लाख, सीबीआई अफसर बनकर पहुंचे थे बदमाश

जमशेदपुर में फिल्म स्पेशल-26 के अंदाज में बैंक से लूटे 35 लाख, सीबीआई अफसर बनकर पहुंचे थे बदमाश

प्रेषित समय :18:17:33 PM / Thu, Aug 18th, 2022

जमशेदपुर. जमशेदपुर के मानगो स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. चार नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर बैंक से 35 लाख रुपये लूट लिये. घटना के वक्त बैंक के अंदर दर्जनों ग्राहक थे. उनके मोबाइल को बदमाशों ने जब्त कर लिया था. लुटेरे खुद को सीबीआई का आदमी बताकर फर्जी रेड के नाम पर बैंक लूट को अंजाम दिया. घटना गुरुवार सुबह 10.30 बजे की है.

सूचना मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार ने बैंक पहुंच कर जांच की. एसएसपी ने बताया कि 30 से 35 लाख की डकैती हुई है. दिनदहाड़े डकैती से बैंककर्मी और  बैंक के अंदर मौजूद ग्राहक दहशत में हैं. मामले की छानबीन जारी है.

बैंक के अंदर बंधक बने ग्राहकों ने कहा कि वे घटना से डरे हुए हैं. मास्क पहने डकैतों ने सबसे पहले बैंक के अंदर घुसकर ग्राहकों से मोबाइल ले लिया. मोबाइल लेते वक्त उन्होंने कहा कि सीबीआई की रेड पड़ी है, इसलिए मोबाइल जमा कर दें. इसके बाद डकैतों ने बैंककर्मियों को बंधक बना लिया. आधे घंटे तक सभी बंधक बने रहे. इस दौरान डकैतों ने पिस्तौल लहराते हुए बैंक से 35 लाख लूट लिये और चले गए. बाहर से गेट पर ताला लगा दिया. बाद में ग्राहकों ने खिड़की से झांककर बाहर आवाज लगाई तब जाकर लोगों को पता चला कि बैंक में डकैती हुई है. दिनदहाड़े डकैती से इलाके में सनसनी फैल गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टाटा स्टील प्लांट जमशेदपुर में धमाके के बाद लगी आग, कई कर्मचारी गंभीर, बचाव, राहत दल मौके पर

जमशेदपुर में पेपर मिल में हादसा, कार्टन के बंडल में दबकर 2 महिला मजदूरों की मौत

जमशेदपुर: कुत्ते की पिटाई का वीडियो वायरल, मेनका गांधी ने लिया संज्ञान, आरोपी गिरफ्तार

जमशेदपुर: डैम में बिजली का हाईटेंशन तार टूट कर गिरा, नहा रहे दो सगे भाई समेत 4 की मौत, आक्रोशित लोगों ने एनएच किया जाम

जमशेदपुर में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर फटा, 20 से ज्यादा घायल, महिला बनी आग का गोला

Leave a Reply