डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए खाएं नीम की पत्तियां

डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए खाएं नीम की पत्तियां

प्रेषित समय :09:35:54 AM / Thu, Aug 18th, 2022

नीम का पेड़ अच्छे पर्यावरण के जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी अच्छी हेल्थ के लिए भी है. नीम का इस्तेमाल आयुर्वेद में कई सालों से किया जा रहा है. इसके अलावा नीम का इस्तेमाल घरेलू उपायों के तौर पर किया जाता है. नीम की पत्तियों को काफी लोग खाते भी हैं, जिससे हेल्थ को कई तरह के फायदे मिलते हैं. इसके अलावा शरीर से जुड़ी छोटी से बड़ी किसी भी तरह की समस्या से छुटकारा पाने के लिए नीम के पेड़ की छाल का प्रयोग किया जाता है. नीम खाने से न सिर्फ डायबिटीज कंट्रोल होती है बल्कि अन्य फायदे भी हैं.

डायबिटीज रहे कंट्रोल
स्टाइलक्रेज़ के मुताबिक नीम की पत्तियां कड़वी होती हैं. जो डायबिटीज की समस्या को कंट्रोल करने में मदद करती हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसका हाइपोग्लाइसेमिक ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है. नीम डायबिटीज की समस्या या ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. नीम का इस्तेमाल आजकल कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जा रहा है. स्किन से जुड़ी समस्या का हल भी नीम है. कुल मिलाकर नीम को आयुर्वेद का वरदान कहें तो गलत नहीं होगा.

अन्य फायदे
नियमित रूप से नीम की पत्ती खाने से इन्फेक्शन का खतरा कम रहता है.
सांस से जुड़ी समस्या है तो नीम की पत्तियों का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
नीम की छाल का अर्क गैस्ट्रिक हाइपरएसिडिटी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है.
इसका प्रभाव अल्सर पर पड़ता है. ओरल हेल्थ का ख्याल भी नीम रखता है.
नीम हाई ब्लडप्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply