मानसून में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में करें शामिल

मानसून में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो इन जगहों को लिस्ट में करें शामिल

प्रेषित समय :10:06:22 AM / Wed, Aug 17th, 2022

अगस्त के महीने में कई त्योहार पड़ते हैं. मॉनसून के कारण इस समय मौसम भी बहुत अच्छा रहता है. ऐसे में बहुत से लोग घूमने का प्लान भी बनाते हैं. मॉनसून में अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहें तो आपको इन जगहों को लिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए.

लोनावाला - लोनावला मॉनसून में घूमने के लिए बेस्ट जगह है. ये घूमने के लिए मशहूर हिल स्टेशन है. आप यहां कार्ला गुफाओं, भाजा गुफाओं, लोहागढ़ किला, तुंगरली झील और पावना झील जैसी जगहों पर जा सकते हैं. टाइगर लीप एक मशहूर पर्यटन स्थल है. आप यहां लंबी पैदल यात्रा और ट्रैकिंग का आनंद ले सकते हैं.

जयपुर - राजस्थान में स्थित जयपुर घूमने का प्लान बना सकते हैं. इस शहर को पिंक सीटी के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं तो आपको ये जगह पसंद आएगी. आप यहां भव्य किलों को देखने और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. नाहरगढ़ किला, हवा महल, जल महल, जयगढ़ किला, जंतर मंतर, रामबाग पैलेस आदि घूमने के लिए जा सकते हैं.

कोच्चि - आप कोच्चि घूमने के लिए जा सकते हैं. ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी. ये घूमने के लिए शानदार जगह है. आप यहां फोर्ट कोच्चि, मट्टनचेरी पैलेस, सेंट फ्रांसिस चर्च, चाइनीज फिशिंग नेट, चेराई बीच और मरीन ड्राइव कोच्चि जैसी जगहों पर घूमने जा सकते हैं.

अमृतसर - आप पंजाब में स्थित अमृतसर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां के पर्यटन स्थलों में स्वर्ण मंदिर, अटारी-बाघा बॉर्डर, जलिया बाला बाग, राम तीर्थ मंदिर आदि शामिल हैं. यहां का स्ट्रीट फूड आपको बेहद पसंद आएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply