लग्जरी कार की तरह ऑल्टो में टचस्क्रीन, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई फीचर्स 

लग्जरी कार की तरह ऑल्टो में टचस्क्रीन, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई फीचर्स

प्रेषित समय :11:17:27 AM / Tue, Aug 16th, 2022

ऑल न्यू 2022 मारुति ऑल्टो की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। ये हैचबैक 2 दिन बाद यानी 18 अगस्त को लॉन्च हो रही है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। न्यू ऑल्टो को सुजुकी हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी ने अपनी दूसरी हैचबैक जैसे सेलेरियो, बलेनो, एस-प्रेसो और आर्टिगा को भी तैयार किया है। ऑल्टो को 11 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 4 वैरिएंट AGS (ऑटो गियर शिफ्ट) यानी ऑटोमैटिक होंगे। ये वैरिएंट VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) हैं। अब इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट का वीडियो सामने आया है। इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। 

मारुति सुजुकी एरेनो ऑफिशियल ने न्यू ऑल्टो का टीजर जारी किया है। इस बजट हैचबैक का टॉप-एंड वैरिएंट कई शानदार फीचर्स से लोड होगा। इसमें ऑल ब्लैक इंटीरियर, 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा, चारों पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs, मैनुअल एयर कंडीशन और रिमोट की (remote key) जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें मिलने वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम कंपनी एस-प्रेसो, सेलेरियो में भी दे रही है। 

मारुति ऑल्टो K10 का इंजन और वैरिएंट
मारुति ऑल्टो K10 का जो डॉक्युमेंट लीक हुआ है उसके मुताबिक इस हैचबैक को STD, LXi, VXi और VXi+ वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी में (O) वैरिएंट भी मिलेगा। ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वाले 3 वैरिएंट में भी शामिल हैं। ये सभी वैरिएंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाले हैं।  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply