90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ बजट रेंज में लॉन्च हुआ वीवो वाई-35 4जी

90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ बजट रेंज में लॉन्च हुआ वीवो वाई-35 4जी

प्रेषित समय :09:11:28 AM / Tue, Aug 16th, 2022

वीवो का नया बजट स्मार्टफोन वीवो वाई-35 4जी लॉन्च हो गया है. वीवो का फोन कम रेंज सेगमेंट का फोन है, और इसमें ग्राहकों को फैंसी डिज़ाइन और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन की सबसे खास बात के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को 90 हर्ट्स का डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 680 Soसी और 44वाट्स की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलती है. कीमत की बात करें तो वीवो वीवो वाई-35 4जी को इंडोनेशिया में पेश किया गया है, जहां इसे करीब 18,328 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है.

ये कीमत फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए है. ये फोन दो कलर ऑप्शन ब्लैक और गोल्ड में आता है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस- वीवो वाई-35 4जी में 6.58 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें फुल एचडी+ रेजोलूशन मिलती है. ये वॉटर ड्रॉप नॉच पैनल के साथ आता है, जो कि तीनों साइड पर पतले बेज़ल देता है.

इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC के साथ 8GB के साथ 128GB/256GB के साथ आता है. इसमें माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. ये बजट फोन एंड्रॉयड 12 OS आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है और इसपर वीवो फनटच OS 12 कस्टम स्किन मिलती है. कैमरे के तौर पर इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है. वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है. कंपनी ने फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इस फोन को भारत समेत दूसरे देशों में कब लॉन्च किया जाएगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply