यूपी के हाथरस में ट्रिपल मर्डर, जमीनी विवाद में भाई ने दो बहनों और पिता को उतारा मौत के घाट

यूपी के हाथरस में ट्रिपल मर्डर, जमीनी विवाद में भाई ने दो बहनों और पिता को उतारा मौत के घाट

प्रेषित समय :15:27:43 PM / Mon, Aug 15th, 2022

बागपत. जब देश आजादी का अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है, उस वक्त बागपत में एक शख्स ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. ट्रिपल मर्डर की यह पूरी घटना बड़ोत थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि जमीनी विवाद में भाई ने दो बहनों और पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौधरान की है, जहां (25 वर्षीय) अनुराधा (17 वर्षीय) ज्योति और (60 वर्षीय) बृजपाल की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप घर के ही बेटे अमर पर लगा है. आरोप है कि अमर की अपने पिता और दोनो बहनों के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. माता ने बताया कि अमर शराब पीने का आदी है. जिसके चलते उसने पहले भी जमीन बेच दी थी. अब बाकी जमीन को पिता बेचने नहीं दे रहा था और अमर को बेदखल कर दिया था. इसी बात से गुस्साए अमर ने रविवार रात घर में सो रही दोनों बहनों और पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. ट्रिपल मर्डर की घटना से कस्बे में हड़कम्प मचा हुआ हैं. फिलहाल मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसकी तलाश तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम योगी का फ्री बस यात्रा तोहफा, यूपी में बुजुर्ग महिलाओं का बस में नहीं लगेगा टिकट

यूपी के बांदा में यमुना नदी में उठी भंवर में फंसकर डूबी नाव: चार लोगों की मौत, 46 लापता

सजा सुनाने से पहले ही कोर्ट से फाइल लेकर फरार हुए यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री, एफआईआर दर्ज

Leave a Reply