छत्तीसगढ़: भारी बारिश से कांकेर में बड़ा हादसा, घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़: भारी बारिश से कांकेर में बड़ा हादसा, घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

प्रेषित समय :15:24:46 PM / Mon, Aug 15th, 2022

कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से एक घर की दीवार ढहने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर जिले के पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत विकास पल्ली के ग्राम पी.व्ही.-110 में अनवरत बारिश से दीवार ढहने से परिमल मलिक एवं उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मृत्यु की घटना पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. उन्होंने जिला प्रशासन कांकेर को पीडि़त परिवार के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये हैं.

इस घटना पर विधायक अनूप नाग ने गहरा शोक जताया है. विधायक ने रायपुर से हेलीकाप्टर मंगवाया है. बताया जा रहा है कि विधायक घटनास्थल पहुंचकर दीवार ढहने से मृतकों के स्वजनों से मुलाकात करेंगे. विधायक समेत कांकेर कलेक्टर और एसपी भी हेलीकाप्टर में मौजूद रहेंगे. बता दें कि कांकेर जिले में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब गोमूत्र भी खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार, हरेली के दिन से होगी पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत

पंजाब सरकार पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करेगी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आदेश स्टडी करेंगे अफसर

अजब है छत्तीसगढ़ कांग्रेस: कुत्ते, बिल्ली, गाय को बना दिए युकां का सदस्य, वोटिंग भी कराया

Leave a Reply