जगदीश राज श्रीमालीः देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी, तभी देश विश्वगुरु बन पाएगा!

जगदीश राज श्रीमालीः देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी, तभी देश विश्वगुरु बन पाएगा!

प्रेषित समय :20:49:52 PM / Mon, Aug 15th, 2022

पल-पल इंडिया  (व्हाट्सएप- 8302755688). आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ व अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने इंटक कार्यालय पर ध्वजारोहण किया.

इस अवसर पर राजस्थान इंटक महासचिव व यूथ इंटक प्रदेश अध्यक्ष नारायण गुर्जर, इंटक प्रदेश कोषाध्यक्ष ख्यालीलाल मालवीय, सुरेश श्रीमाली, सेमसन भगोरा, खुशवेंद्र कुमावत, दलपत सिंह, शंकर पटेल, रूप सिंह और यशवंत श्रीमाली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

स्वतंत्रता की 75 वर्ष के उपलक्ष में अमृत महोत्सव पर पॉवर हॉउस देबारी, उदयपुर स्थित श्रम सेवालय मजदूर मन्दिर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली थे और अध्यक्षता इंटक प्रदेश महासचिव नारायण गुर्जर ने की, बतौर विशिष्ठ अतिथि इंटक सेवादल प्रदेश अध्यक्ष शंकर सालवी, प्रदेश उपाध्यक्ष खुशवेंद्र कुमावत, उदयपुर जिलाध्यक्ष हरिसिंह खरवड़, उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ अध्यक्ष गौतम आमेटा और बिजली कर्मचारी संघ के चतर लाल गायरी उपस्थित थे.

समारोह का शुभारंभ श्रीमाली द्वारा तिरंगा झंडा फहराने व राष्ट्रगान के साथ हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमाली ने प्रदेश के समस्त मजदूर, कर्मचारियों व किसानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि भारत देश के हजारों लाखों सपूतों के बलिदान से हमें जो आज़ादी मिली उसे हमें अक्षुण रखना होगा और कांग्रेस पार्टी के सभी प्रधानमंत्रियों ने देश के मजदूर व कर्मचारियों के हितों के लिए जो कानून बनाये उसे वर्तमान सरकार समाप्त कर पूंजीपतियों के हितों के लिए चार नए कानून ला रही है, उन्हें हमें सभी प्रयास करते हुए रोकना होगा.

कांग्रेस सरकारों द्वारा सरकारी सम्पत्तियां बनाई उन्हें भी कोड़ियों के दामों बेचा जा रहा है, उन्हें भी हमें लड़ाई लड़ते हुए रोकना होगा.

राजस्थान में इंटक संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु श्रमिकों व कर्मचारियों की मांगों को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सभी मंत्रीगण हमें मान देते हुए पूरा कर रहे है, उसके लिए हम प्रदेश के श्रमिक व कर्मचारियों की ओर से उनको साधुवाद देते है. नारायण गुर्जर ने अपने सम्बोधन में प्रदेश के समस्त श्रमिकों से आव्हान किया कि इंटक संगठन को जो भी कमजोर कर श्रमिकों को नुकसान पहुंचाने का असफल प्रयास करेगा उसे मुंहतोड़ जवाब देते हुए परास्त किया जाएगा और इसके लिए हम श्रमिक ही काफ़ी है.

बिजली कर्मचारी संघ के चतर लाल गायरी ने सभी अतिथियों व पधारे हुए श्रमिक कर्मचारी साथियों को पधार कर समारोह को सफल करने हेतु धन्यवाद देते हुए कहा कि हमें यह देख कर बहुत गर्व होता है कि राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने अथक प्रयास करते हुए इस कार्यालय को विशाल रूप देते हुए, श्रमिकों के कल्याण व विकास हेतु ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित करेंगे, जिस हेतु सभी विभाग व प्रदेश की श्रमिक कर्मचारियों की ओर से लाख-लाख साधुवाद देते हुए धन्यवाद देता हूं.

कार्यक्रम का संचालन उदयपुर सीमेंट मजदूर संघ के महामंत्री मांगीलाल प्रजापत ने किया.

समारोह में उदयपुर सीमेंट, साधना फॉस्फेट, चौकसी हेरेयस, अरिहंत मार्बल, पीकॉक मजदूर संघ, प्रेम सखी फर्टीलाइजर, वेस्टर्न ड्रग्स, बाफना ग्रुप, रीको इंडस्ट्री एरिया गुडली, पैसिफिक डेंटल, लक्ष्मी इंजीनियरिंग, इंटक सेवादल आदि उद्योगों व यूनियनों से भारी तादात में इंटक के सदस्यों ने बड़े उत्साह से शिरकत की.

इसी दिन 15 अगस्त को धूणीमाता उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रदेश इंटक के अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने अपने संबोधन में कहा कि हमें जापान की तरह सबसे पहले राष्ट्र के लिए जीना और मरना सीखना चाहिए व हमें हमारे लिए, स्वयं के लिए, समाज के लिए या परिवार के लिए के बजाय देश के लिए को सर्वाेच्च प्राथमिकता देनी होगी तभी देश विश्व गुरु बन पाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य अनिल गुप्ता ने की, आशीर्वचन मुनि दाता आश्रम के संत चेतन आनंद महाराज ने दिए.

इस अवसर पर पंचायत के सरपंच नरेश मेघवाल, उप सरपंच नाना लाल नागदा, वार्ड पंच गजानंद शर्मा व पुष्कर कीर आदि सहित उपस्थित सभी लोगों ने समारोह में भाग लिया.

इस अवसर पर धूणीमाता शक्तिपीठ स्कॉलरशिप की शुरुआत की गई जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र 3100 रुपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 2100 रुपए, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2000 रुपए की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई.

मावली तहसील के मागथला पंचायत के विद्यालय प्रांगण में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस का समारोह आयोजित किया गया.

पूर्व सरपंच चुन्नीलाल जोशी द्वारा विद्यालय में 6 कमरों के निर्माण की घोषणा के साथ मुख्य अतिथि राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, विशिष्ठ अतिथि जीतसिंह चुंडावत, सेवादल के महेश त्रिपाठी, शंकर सालवी, किशन सिंह चुंडावत और पूर्व सरपंच चुन्नी लाल जोशी के हाथों आज सभी बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया और सभी बच्चों व ग्रामवासियों को भोजन प्रसादी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान सालवी मैडम ने की, तो इस अवसर पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी संघ के महामंत्री दौलतराम डांगी ने धन्यवाद दिया!

अशोक गहलोत! जिन्होंने हर सियासी मोर्चे पर पीएम मोदी को तगड़ी मात दी है?

https://www.palpalindia.com/2022/07/29/Rajasthan-ashok-gehlot-political-defeat-to-modi-Operation-Lotus-Birla-organized-public-representatives-conference-news-in-hindi.html

सीएम अशोक गहलोत, पीएम मोदी के रेवड़ी कल्चर वाले बयान पर बोले- क्या फ्री में इलाज गलत है?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1555944955037696000

https://palpalindia.com/2022/08/06/rajasthan-CM-ashok-gehlot-modi-revdi-culture-statement-free-treatment-wrong-news-in-hindi.html

साहेब! मुफ्त के सियासी मोर्चे पर कमजोर पड़े, तो बदल गया नजरिया?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1559007106443145216

साहेब! मुफ्त की रेवड़ियां बांटनी हैं कि नहीं बांटनी हैं....

https://twitter.com/i/status/1555894721574305794 

कमाल है! मीडिया का जोकर स्ट्रोक.... महाराष्ट्र में मास्टर स्ट्रोक, तो बिहार में पॉलिटिक्स पलटीमार?

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1557054779175870464 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply