कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हॉकी में भारत को मिला रजत पदक, बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: हॉकी में भारत को मिला रजत पदक, बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड

प्रेषित समय :21:01:28 PM / Mon, Aug 8th, 2022

दिल्ली. भारतीय खिलाडिय़ों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अंतिम दिन हॉकी में रजत पदक जीता, जबकि बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में जीता गोल्ड मैडल जीत लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स आखिरी दिन भारतीय एथलीट्स ने 4 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीता.

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 61 पदक जीतकर अपने अभियान का समापन किया. पदक तालिका में टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही. ऑस्ट्रेलिया 178 पदकों के साथ शीर्ष पर रहा. इसके अलावा मेजबान इंग्लैंड 175 और कनाडा 92 पदकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहा.

पीवी सिंधु ने महिला एकल के फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को हराकर गोल्ड मेडल जीता. पीवी सिंधु के अलावा लक्ष्य सेन और सात्विक और चिराग की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-7 से हार का सामना करना पड़ा है, भारतीय हॉकी टीम को तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक मिला है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन सिंगल्स में जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ महिला हॉकी में भारत का ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा, पेनाल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को 2-1 से हराया

हरजिंदर कौर ने जीता ब्रॉन्ज, भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में मिला 9वां मेडल

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स: भारत के अचिंता शेउली ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को रौंदा, स्मृति मंधाना की तूफानी बल्लेबाजी

Leave a Reply