शाओमी 11टी प्रो की कीमत में हुई दो हजार की कटौती, कई खूूबियों से है पैक्ड

शाओमी 11टी प्रो की कीमत में हुई दो हजार की कटौती, कई खूूबियों से है पैक्ड

प्रेषित समय :09:12:29 AM / Fri, Jul 29th, 2022

शाओमी ने इस साल के शुरुआत में 120 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग स्पीड वाले स्मार्टफोन शाओमी 11टी प्रो को लॉन्च किया था. अब इस फ्लैगशिप फीचर्स वाले फोन को सस्ते में खरीदने का मौका है. शाओमी 11टी प्रो की कीमत में 2000 रुपये की कटौती कर दी गई है.  शाओमी ब्रांड के इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स हैं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज जिसे 39,999 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज जिसे 41,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज जिसे 43,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.

लेकिन अब कीमत में 2000 रुपये की कटौती के बाद इस शाओमी स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 37,999 रुपये, 8 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट को 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम/256 जीबी वेरिएंट को 41,999 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि फोन नई कीमत के साथ शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर लिस्ट भी कर दिया गया है. कीमत में कटौती के अलावा अगर आप इस फोन को और भी सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा पुराना फोन देने पर 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

शाओमी 11टी प्रो की खासियतें-
प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस शाओमी स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
डिस्प्ले: फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है.
कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और एक टेली मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर मिलेगा.
बैटरी: 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply