रेडमी 10 ए स्पोर्ट हुआ लॉन्च, 10,999 रुपये में मिलेगी 8जीबी तक रैम

रेडमी 10 ए स्पोर्ट हुआ लॉन्च, 10,999 रुपये में मिलेगी 8जीबी तक रैम

प्रेषित समय :10:42:29 AM / Thu, Jul 28th, 2022

Redmi 10A Sport स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए भारत में लॉन्च कर दिया गया है, अहम खासियतों की बात करें तो इस रेडमी मोबाइल फोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी है, बता दें कि ये एक बजट स्मार्टफोन है जो बेसिक फीचर्स के साथ उतारा गया है. आइए आपको रेडमी 10ए स्पोर्ट की भारत में कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

फीचर्स

  • डिस्प्ले: इस रेडमी फोन में 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 1600 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. बता दें कि ये फोन 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ उतारा गया है.
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी 10ए स्पोर्ट में मीडियाटेक हीलियो जी25 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है.
  • रैम: फोन में 6 जीबी रैम दी गई है जिसे आप 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं, बता दें कि ये बजट स्मार्टफोन 2 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट ऑफर करता है.
  • कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर मिलेगा तो वहीं फोन के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है.
  • बैटरी: 10 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है.
  • सॉफ्टवेयर: फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है.
  • कनेक्टिविटी: सिक्योरिटी के लिए फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसी के साथ डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन जैसे कई फीचर्स मिलेंगे.

कीमत- इस रेडमी स्मार्टफोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करेगा, कंपनी ने इस मॉडल की कीमत 10,999 रुपये तय की है. फोन के तीन कलर वेरिएंट्स उतारे गए हैं, स्लेट ग्रे, चारकोल ब्लैक और सी ब्लू.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply