Redmi K50i और Redmi Buds 3 Lite भारत में लॉन्च

Redmi K50i और Redmi Buds 3 Lite भारत में लॉन्च

प्रेषित समय :09:42:02 AM / Sat, Jul 23rd, 2022

दिल्ली. स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने आज भारत में Redmi K50i स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही, Xiaomi ने Redmi Buds 3 Lite एंट्री-लेवल वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किया है. भारत में Redmi K50i की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं, Redmi Buds 3 Lite की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. 

Redmi K50i के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की शुरुआती कीमत 25,999 रुपये रखी गई है. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वर्ज़न को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi K50i की बिक्री 23 जुलाई से mi.com, Mi Home, Amazon, रिटेल स्टोर और क्रोमा पर शुरू होगी. अर्ली बर्ड ऑफर्स में ICICI बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट व EMI और 2,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है. अगर आपके पास पहले से Redmi K20 Pro स्मार्टफोन है तो आप इसे एक्सचेंज कर सकते हैं और Redmi K50i पर 8,050 रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं. ऑफलाइन खरीदारी पर K50i के साथ IR कंट्रोल वाला Xiaomi स्मार्ट स्पीकर मिल सकता है, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है.

Redmi Buds 3 Lite की बात करें तो भारत में इसकी बिक्री mi.com, Mi Home, Amazon और Mi Studio पर होगी. इसे 31 जुलाई से 1,999 रुपये में खरीद सकेंगे. पहले 48 घंटों तक Xiaomi इसे 1,499 रुपये की रियायती कीमत पर बेचेगा. Redmi K50i में फास्ट 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच 1080p LCD डिस्प्ले है. इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek डाइमेंशन 8100 मिलती है. इसे 8GB तक RAM LPDDR5 RAM और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. सॉफ्टवेयर Android 12 पर बेस्ड MIUI 13 है.

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड और दूसरा 2MP मैक्रो शूटर है. इसके अलावा 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है. K50i में 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,080mAh की बैटरी दी गई है. इसमें IP53 रेटिंग और बायोमेट्रिक्स के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर हैं. फोन 12 5G बैंड को सपोर्ट करता है और तीन रंगों- फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक में उपलब्ध है.

Redmi Buds 3 Lite एक स्लीक और लाइटवेट स्प्लैश रेसिस्टेंट डिज़ाइन और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ दी गई है. इसमें आपको 6 मिमी डायनेमिक ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी मिलती है. इस ईयरबड्स में टच सेंसर दिया गया है और कम लेटेंसी गेमिंग के लिए गेमिंग मोड से भी लैस होते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Samsung Galaxy M13 5G और M13 4G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च

8 हज़ार रुपये से भी सस्ता हुआ इनफिनिक्स का ये दमदार स्मार्टफोन

कर चोरी के खुफिया इनपुट के बाद स्मार्टफोन कंपनी वीवो के 40 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट के साथ लॉन्च हुआ मिडरेंज स्मार्टफोन HTC Desire 20 Pro

बेहद खतरनाक है स्मार्टफोन रेडिएशन, जानें बचने के तरीके

बेहद सस्ता मिल रहा है 7000mAh बैटरी वाला ये शानदार स्मार्टफोन

सस्ते दाम पर मिल रहा है ट्रिपल कैमरे वाला पोको C31 स्मार्टफोन

Leave a Reply