हीरो स्प्लेंडर का जलवा,  बनी इंडिया की नंबर 1 बाइक

हीरो स्प्लेंडर का जलवा,  बनी इंडिया की नंबर 1 बाइक

प्रेषित समय :09:30:07 AM / Tue, Jul 19th, 2022

हीरो स्प्लेंडर प्लस की हर महीने 2-4 लाख यूनिट तक बिकती है और पिछले महीने भी कुछ ऐसे ही आंकड़े सामने आए और यानी जून 2022 में भी यह बाइक बेस्ट सेलिंग रही. हीरो स्प्लेंडर ने होंडा सीबी शाइन, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज पल्सर, हीरो ग्लैमर, बजाज प्लैटिना और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी बहुत लोकप्रिय बाइक्स को बिक्री के मामले में पीछे छोड़ते हुए अपना नंबर 1 का ताज बरकरार रखा.

स्प्लेंडर का जलवा बरकरार- भारत में पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 बाइक्स की बात करें तो पहले नंबर पर हीरो स्प्लेंडर का कब्जा रहा, जिसकी कुल 2,70,923 यूनिट पिछले महीने सेल हुईं. Hero Splendor की बिक्री में 2.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके बाद दूसरे नंबर पर होंडा सीबी शाइन रही और शाइन की कुल 1,25,947 यूनिट्स जून 2022 में सेल हुईं. हीरो एचएफ डीलक्स की 1,13,155 यूनिट बीते महीने बिकी और चौथे नंबर पर रही बजाज पल्सर की कुल 83,723 यूनिट पिछले महीने सेल हुई. हीरो ग्लैमर बाइक बिक्री के मामले में पिछले महीने पांचवें नंबर पर रही और इसकी कुल 30,105 यूनिट जून 2022 में सेल हुईं.

भारत में बेस्ट सेलिंग मोटरसाइकल की टॉप 10 लिस्ट देखें तो बजाज प्लैटिना छठे नंबर पर रही और इस लोकप्रिय बजट बाइक की कुल 27,732 यूनिट सेल हुईं. इसके बाद 7वें नंबर पर रॉयल एनफील्ड की पावरफुल बाइक क्लासिक 350 रही और इस बाइक की कुल 25,425 यूनिट बिकी हैं. Yamaha FZ लिस्ट में 8वें नंबर पर रही और इसकी कुल 19,305 यूनिट पिछले महीने सेल हुईं. हीरो पैशन बेस्ट सेलिंग बाइक की टॉप 10 लिस्ट में 9वें नंबर पर कब्जा करने में कामयाब रही और इसकी कुल 18,560 यूनिट बिकी है।. 10वें नंबर पर टीवीएस अपाचे रही, जिसकी कुल 16,737 यूनिट पिछले जून 2022 में सेल हुईं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply