भारत में लांच हुआ Hyundai Alcazar का सबसे सस्ता वैरिएंट Prestige Executive

भारत में लांच हुआ Hyundai Alcazar का सबसे सस्ता वैरिएंट Prestige Executive

प्रेषित समय :10:55:09 AM / Mon, Jul 11th, 2022

दिल्ली. दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी Hyundai ने भारत में एक नया प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव ट्रिम पेश किया है, जो अब अल्काज़र की रेंज में सबसे किफायती वैरिएंट है. नई Hyundai Alcazar प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव ट्रिम की कीमत 15.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

Alcazar के प्रेस्टीज एग्जीक्यूटिव वेरिएंट की कीमत 15.89 लाख रुपये से लेकर 17.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसकी कीमत अगले वेरिएंट यानी प्लेटिनम से 2.50 लाख रुपये कम है, वहीं यह अब बंद हो चुके प्रेस्टीज वेरिएंट से भी 55,000 रुपये सस्ता है. Hyundai इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एसयूवी की कीमतों को अपडेट किया है.

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Hyundai Alcazar को भारत में दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 156 bhp और 191 Nm का टार्क पैदा करता है. वहीं, इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है जो 113 बीएचपी और 250 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है. दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं और उन्हें 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी भी मिलता है.

फीचर्स की बात करें तो Alcazar में Android Auto, Apple CarPlay और BlueLink कनेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम समेत बहुत कुछ मिलता है. Hyundai Alcazar की मौजूदा कीमत 15.89 लाख रुपये से लेकर 20.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसका मुकाबला MG Hector Plus और Tata Safari जैसी गाड़ियों से है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जल्द लांच होने वाला है रेडमी नोट 11 टी प्रो स्मार्टफोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

भारत में नये अवतार में लांच हुई Kawasaki Ninja 300 बाइक

सैमसंग ने भारत में लांच किया गैलेक्सी एम53 5जी

पोको M4 5G हुआ लांच, 15 हज़ार से कम कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स

12 जीबी रैम के साथ आया वनप्लस Ace 5G स्मार्टफोन, 28 अप्रैल को होगा लांच

रियलमी ने लांच किया C35 स्मार्टफोन, मिलेगा 50MP कैमरा

Leave a Reply