माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस लैपटॉप गो 2 भारत में लॉन्च

माइक्रोसॉफ्ट का सरफेस लैपटॉप गो 2 भारत में लॉन्च

प्रेषित समय :10:17:45 AM / Wed, Jul 6th, 2022

माइक्रोसॉफ्ट का लेटेस्ट सरफेस लैपटॉप गो 2 अब भारत में भी लॉन्च हो गया है. इसे अमेजन और रिलायंस डिजिटल जैसे ऑनलाइन और रिटेल पार्टनर्स के माध्यम खरीदा जा सकता है. न्यू-जनरेशन मॉडल में अपडेटेड फीचर्स दिए गए हैं और यह विंडोज 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आता है. माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि लैपटॉप को हाइब्रिड लर्निंग और वर्किंग एक्सपीरियंस के लिए डिजाइन किया गया है और इसका वजन मुश्किल से 1.12 किलोग्राम है.

Microsoft सरफेस लैपटॉप गो 2 में कई स्टोरेज मॉडल हैं. भारत में इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 73,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 80,999 रुपये है. Microsoft एंटरप्राइज भी ग्राहकों के लिए सरफेस लैपटॉप गो 2 भी पेश कर रहा है. इसके दो मॉडल हैं. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,090 रुपये और 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,04,590 रुपये है.

गौरतलब है कि इस लेख को लिखते समय माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के पेज पर अभी भी ‘coming soon’लिखा है. यह अमेजन पर भी उपलब्ध नहीं है. सरफेस लैपटॉप गो 2 को एल्युमीनियम एक्सटीरियर और प्लेटिनम में मेटल फिनिश के साथ बनाया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप गो 2 के स्पेसिफिकेशंस
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप गो 2 में 12.4 इंच का पिक्सलसेंस डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1,536×1,024 है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. लैपटॉप 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर i5-1135G7 सीपीयू से इंटिग्रेटिड इंटेल Iris Xe GPU और 8 जीबी तक LPDDR4x रैम पावर हासिल करता है. इसके अलावा इसमें यूजर्स को 256GB तक का SSD स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है.

ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 6
कनेक्टिविटी के लिए सरफेस लैपटॉप गो 2 में हेडफोन जैक के साथ सिंगल यूएसबी-सी और यूएसबी-ए पोर्ट शामिल है. वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए यूजर ब्लूटूथ 5.1 और वाई-फाई 6 का उपयोग कर सकते हैं. साथ ही इसमें एक 41Wh बैटरी यूनिट भी दिया गया है.

डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम
अगर बात करें अन्य फीचर्स की, तो सरफेस लैपटॉप गो 2 में एक HD कैमरा, डुअल फार-फील्ड स्टूडियो मिक्स और डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम के साथ ओमनीसोनिक स्पीकर शामिल हैं. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि सरफेस लैपटॉप गो 2 में बैकलिट कीबोर्ड है या नहीं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply