नोकिया जी-11 प्लस हुआ लॉन्च, मिलेगा 90Hz डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा 

नोकिया जी-11 प्लस हुआ लॉन्च, मिलेगा 90Hz डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा

प्रेषित समय :09:47:25 AM / Fri, Jul 1st, 2022

नोकिया ने अपना नया स्मार्टफोन नोकिया जी-11 प्लस लॉन्च कर दिया है. ये नया फोन कंपनी के मौजूदा नोकिया जी-11 के सक्सेसर अपग्रेडेड वर्जन होगा. नोकिया जी-11 प्लस को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. हालांकि अभी तक इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर जानकारी नहीं दी गई है. वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, फोन चारकोल ग्रे और ले ब्लू कलर में पेश किया गया है और वेबसाइट पर इसका 4 जीबी रैम + 64 जीबी वेरिएंट लिस्टेड है. नोकिया जी-11 प्लस में 64जीबी का स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएडी कार्ड के जरिए 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा नोकिया के इस स्मार्टफोन में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग डेट के बाद दो एंड्रॉयड अपग्रेड और तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया गया है.

नोकिया जी-11 प्लस में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. फिलहाल स्मार्टफोन के प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि नोकिया के वेबसाइट से इसकी पुष्टि होती है कि इसमें 4 जीबी रैम होगी, और इसका ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 12 होगा.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा- कैमरे के तौर पर नोकिया जी-11 प्लस के रियर डुअल कैमरा होगा. 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा शामिल है. इसके साथ LED फ्लैश भी होगा. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, नोकिया जी-11 प्लस में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. पावर के लिए फोन में 5000एमएएच की बैटरी होगी. ये भी दावा किया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 3 दिन तक चलेगी.कनेक्टिविटी की बात करें तो, नोकिया जी-11 प्लस में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5एमएम हेडफोन जैक शामिल है. एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसके अलावा, फोन का मेजरमेंट 164.8×75.9×8.55 एमएम और वजन 192 ग्राम है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply