प्रदीप द्विवेदीः गैरों पे करम, अपनों पे सितम, क्यों? एकनाथ शिंदे पर एहसान नहीं किया है, बीजेपी ने उन्हें सियासी ढाल बनाया है!

प्रदीप द्विवेदीः गैरों पे करम, अपनों पे सितम, क्यों? एकनाथ शिंदे पर एहसान नहीं किया है, बीजेपी ने उन्हें सियासी ढाल बनाया है!

प्रेषित समय :07:57:11 AM / Fri, Jul 1st, 2022

पल-पल इंडिया. कमाल है! महाराष्ट्र में सियासी महाभारत के नतीजे में कभी उपमुख्यमंत्री भी नहीं रहे एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बन गए हैं, तो कभी मुख्यमंत्री रहे देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने हैं?

ऐसा करके बीजेपी ने एकनाथ शिंदे पर कोई एहसान नहीं किया है, बल्कि बीजेपी ने उन्हें सियासी ढाल बनाया है!

बीजेपी सीधे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से टकराने की रिस्क नहीं ले सकती है, लिहाजा एकनाथ शिंदे को आगे कर दिया गया है?

दरअसल, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते तो जहां विधानसभा में कई सियासी और कानूनी अड़चनें खड़ी हो जाती, वहीं बागियों को जमीन पर शिवसैनिकों के गुस्से और नाराजगी का सामना करना पड़ता?

अब, रही बात पद की, तो यह जगजाहिर है कि सैद्धांतिक रूप से कहने को भले ही देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री हों, लेकिन प्रायोगिक रूप से तो वे सुपर सीएम ही रहेंगे?

जैसे-जैसे महाराष्ट्र में सियासी हालात सामान्य होते जाएंगे, वैसे-वैसे देवेंद्र फडणवीस आगे नजर आने लगेंगे!

इसके बाद तो महाराष्ट्र में भी बिहार नजर आने लगेगा, क्योंकि नीतीश कुमार की तरह सीएम एकनाथ शिंदे भी पूरी तरह से बीजेपी पर ही निर्भर हैं?

खबर है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे की अगुवाई में बनी नई सरकार ने दो और तीन जुलाई को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.

नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है, सत्र के पहले दिन दो जुलाई को विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा, तो सत्र के दूसरे दिन बहुमत परीक्षण हो सकता है.

देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 तक एकनाथ शिंदे को सीएम बनाए रखती है या पहले ही सत्ता की तस्वीर बदल जाएगी?

पलपल इंडिया ने पहले ही कहा था- बीजेपी को सत्ता नहीं चाहिए! ठाकरे परिवार का एकाधिकार तोडना है?  
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1542507612096237568
https://palpalindia.com/2022/06/30/maharashtra-fadnavis-CM-eknath-shinde-Uddhav-Thackeray-BJP-breaking-monopoly-Thackeray-family-news-in-hindi.html

महाराष्ट्र में मकसद केवल सत्ता नहीं है? गांधी परिवार की तरह ठाकरे परिवार का सियासी वर्चस्व तोड़ना है!
https://twitter.com/PalpalIndia/status/1540329610629353472
https://palpalindia.com/2022/06/24/maharashtra-politics-break-political-domination-of-Thackeray-family-like-Gandhi-family-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पल-पल इंडिया में कहा था- उद्धव ठाकरे को 2022 में कई तरह की सियासी समस्याएं आ सकती हैं, महिलावर्ग से उलझने से बचना होगा?

पल-पल इंडिया ने बहुत पहले कहा था, जो पवन खेड़ा कह रहे हैं....

पल-पल इंडिया ने पहले ही बताया था कि- मोदी सरकार को किससे सियासी खतरा है?

अभिमनोजः पल-पल इंडिया ने कहा था.... आगे रास्ता बंद है?

पल-पल इंडिया में पहले ही लिखा था.... गांधीजी का मुखौटा उतारकर कभी गोडसे पर भी मन की बात हो जाए?

Leave a Reply