सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में महापौर-पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किया रोड-शो, जगह जगह भव्य स्वागत

सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जबलपुर में महापौर-पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में किया रोड-शो, जगह जगह भव्य स्वागत

प्रेषित समय :21:06:30 PM / Thu, Jun 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. भारतीय जनता पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार एवं पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर की पूर्व, उत्तर मध्य व पश्चिम विधानसभाओं में रोड शो किया.

रोड शो में मुख्यमंत्री ने जबलपुर की जनता से अपील करते हुए कहा विकास की कड़ी में एक माला और पिरोते हुए नगर निगम  के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार और जबलपुर के सभी वार्डो के पार्षद प्रत्याशियों को विजय बनाने आगामी 6 जुलाई को होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा की बटन दबा, प्रदेश के साथ ही जबलपुर में हो रहे विकास कार्यो को गति देने में अपना योगदान दे.  मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो पूर्व विधानसभा के चुंगी चौकी से प्रारम्भ हुआ जो कांचघर चौक, शीतलामाईए सरकारी कुआं, भानतलैया, घमापुर चौक, कंजड़ मोहल्ला, बेलबाग तिराहा से उत्तर विधानसभा में फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, बड़े महावीर मंदिर, शंकर घी भंडार, गढ़ाफाटक, रानीताल चौक, दयानगर तिराहा, लेबर चौक, कछपुरा ब्रिज से पश्चिम विधानसभा में गौतम जी मढिय़ा, संजीवनी नगर गेट, रॉयल स्कूल तिराहा, शाहीनाका, पंडा की मढिय़ा, गढ़ा बाजार, आंनद कुंज, बीटी तिराहा, शारदा चौक, सुप्तेश्वर मंदिर, गुप्ता होटल, गुप्तेश्वर चौक, कृपाल चौक, हाऊसिंग बोर्ड चौराहा, हाथीताल रेलवे क्रोसिंग, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कटंगा तिराहा, बंदरिया तिराहा, रामपुर तिराहा, बादशाह हलवाई मंदिर, झंडा चौक होते हुए ग्वारीघाट में समाप्त हुआ. मुख्यमंत्री के रोड शो में महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार के साथ कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष सांसद सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, अभिलाष पांडे, दीपांकर बनर्जी, अरविंद पाठक, राममूर्ति मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर शहर को तालाब बनते देख एक्शन मोड में आए कलेक्टर, अधिकारियों ने रोका सर आगे न जाए..!

जबलपुर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, विकास विजय से होता है टेलीविजन से नही

एमपी में सक्रिय हुआ मानसून, जबलपुर में झमाझम 3 इंच गिरा पानी, तालाब में तब्दील शहर

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना पर बिफरी यूनियन, जबलपुर डीआरएम आफिस प्रांगण में जोरदार प्रदर्शन, आमसभा

सतना से आए युवक ने जबलपुर के होटल में युवती से किया रेप, सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

जबलपुर के डुमना विमानतल पर दोनों पायलट की गल्ती से रनवे पर फिसला था विमान, एक साल नही उड़ा पाएगें विमान, लेना होगा फिर से प्रशिक्षण

Leave a Reply