जबलपुर मोबाइल फोन पर बिजली बिल का मैसेज भेजकर ठगी, एकाउंट से निकल गए 80 हजार रुपए

जबलपुर मोबाइल फोन पर बिजली बिल का मैसेज भेजकर ठगी, एकाउंट से निकल गए 80 हजार रुपए

प्रेषित समय :21:35:04 PM / Thu, Jun 30th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में मोबाइल फोन पर बिजली बिल विद्युत मंडल ने भेजना क्या शुरु किए, ठगों ने इसमें भी वारदात करना शुरु कर दिया, ऐसा ही एक मामला जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें शिरीष देशपांडे नामक वृद्ध को इलेक्ट्रीसिटी बिल पेड न होने का मैसेज कर बिजली क्यूक सपोर्ट एप डाउन लोड करवाकर ऑन लाईन 10 रूपये का पेमेंट करपया, इसके बाद एकाउंट से 80 हजार रूपये निकाल लिए गए.

पुलिस के अनुसार अवंती बिहार रामनगर निवासी शिरीष देशपाण्डे उम्र 60 वर्ष के मोबाइल फोन पर आज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इलेक्ट्रीसिटी बिल पेड न होने का मैसेज किया  उसने उक्त नम्बर कॉल किया तो उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया कि बिजली क्यूक सपोर्ट एप डाउन लोड करो , जिससे आपका बिल पेड अपडेट हो जायेगा, एप डाउनलोड कर 10 रूपये पेड करने के लिये कहा तो उन्होने 10 रूपये डेबिट कार्ड से पे कर दिया, जिसके बाद उसके मोबाइल मे मैसेज आना शुरू हो गये तथा उसके एसबीआई बैंक अकाउण्ट   से लगभग 75-80 हजार रूपये निकल गए, रुपए निकलते देख वृद्ध घबरा गए, उन्होने थाना गोरखपुर पहुंचकर शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में 1000 चिकित्सकों की सीआर गायब, प्रमोशन लिस्ट तैयार करने पर हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को बताया देश का सबसे असफल नेता

मध्यप्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा: मुसलमानों को अपना आदर्श बनाओ, हिन्दू भी उनके जैसे कट्टर बने

मध्यप्रदेश में पंचायत- नगरीय निकाय चुनाव जून में..!

मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण 35 प्रतिशत, सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सार्वजनिक की रिपोर्ट

Leave a Reply