इंग्लैंड ने किया कमाल- न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

इंग्लैंड ने किया कमाल, न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज पर 3-0 से किया कब्जा

प्रेषित समय :08:37:13 AM / Tue, Jun 28th, 2022

लीड्स: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की. इस मुकाबले में भी मेजबान टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से बड़ी जीत मिली. इससे पहले इंग्लिश टीम ने विपक्षी टीम न्यूजीलैंड को शुरुआती दोनों मुकाबलों में भी धूल चटाई थी.

तीसरे टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच भले ही 31 वर्षीय स्पिनर जैक लीच रहे, लेकिन इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने टीम के लिए तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 162 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 44 गेंद में नाबाद 71 रन कूट डाले.

जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से दूसरी पारी में कुल 8 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले. इस दौरान उन्होंने पूर्व कप्तान जो रूट (नाबाद 86) के साथ अहम साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिला दी. मैच के दौरान उन्होंने इंग्लिश टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जॉन एड्रिच का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ा.

दरअसल, जॉन एड्रिच ने इंग्लैंड के लिए साल 1963 से 1976 के बीच कुल 77 टेस्ट मैच खेलते हुए 127 पारियों में 43.54 की एवरेज से 5138 रन बनाए थे. वहीं बेयरस्टो ने आज 71 रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में उनको पीछे छोड़ दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply