यदि बाईक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना तो पड़ेगा भारी, जुर्माने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द

यदि बाईक चलाते समय हेलमेट नहीं पहना तो पड़ेगा भारी, जुर्माने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होगा रद्द

प्रेषित समय :16:09:44 PM / Wed, May 25th, 2022

मुंबई. हेलमेट को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस अब सख्त हो गई है. अब अगर कोई भी मोटरसाइकिल पर पीछे बिना हेलमट के बैठेगा तो उसपर सख्त कार्रवाई हो सकती है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर पीछे बैठने वालों के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया है और नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है.

लाइसेंस होगा निलंबित, 500 रुपये का लगेगा जुर्माना

एक अधिकारी ने बताया कि यह नियम 15 दिनों के बाद लागू होगा, जिसके बाद यातायात अधिकारी उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. अधिसूचना के अनुसार, यातायात पुलिस ने पाया है कि शहर में अधिकांश दोपहिया सवार हेलमेट नहीं पहनते हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. पुलिस के अनुसार उल्लंघन करने पर 500 रुपये के जुर्माने के साथ 3 महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद कर दिया जाएगा.

1998 मोटर वाहन अधिनियम संशोधन

यह नया नियम सरकार द्वारा हाल ही में 1998 के मोटर वाहन अधिनियम को संशोधित करने के बाद आया है. जिसमें दोपहिया सवारों के लिए ठीक से हेलमेट नहीं पहनने पर 2,000 रुपये तक का तत्काल जुर्माना जोड़ा गया है.

इन गल्तियों पर भी लगेगा जुर्माना

- यदि चालक ने हेलमेट पहना हुआ है, लेकिन उसका बकल खुला हुआ है. इस पर भी 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
- यदि हेलमेट के भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणित नहीं है, तो आपसे 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है.
- अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन जैसे लाल बत्ती पार करने पर भी हेलमेट पहनने के बावजूद 2,000 रुपये का भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

यह तो हद हो गई, ट्रक चालक को बिना हेलमेट 1000 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया!

मुंबई ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंंचा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

दिल्ली ने मुंबई को दिया 160 का टारगेट, बुमराह की शानदार गेंदबाजी, 25 रन देकर झटके 3 विकेट

NSE को लोकेशन स्केम में CBI ने 10 ठिकानों पर तलाशी अभियान, दिल्ली-मुंबई समेत इन जिलों में कार्रवाई

हवा में बंद हुआ विमान का इंजन तो अटक गई यात्रियों की सांस, मुंबई में करायी गई आपात लैंडिंग

मुंबई की लोकल ट्रेन के किराये में कमी के बाद रेलवे ने यात्रियों को दी एक और बड़ी राहत

Leave a Reply