जबलपुर में रिजर्वेशन की प्रक्रिया पूर्ण: शहर में ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 51 हुआ रिजर्व, यह है आरक्षण की सूची

जबलपुर में रिजर्वेशन की प्रक्रिया पूर्ण: शहर में ओबीसी के लिए वार्ड नंबर 51 हुआ रिजर्व, यह है आरक्षण की सूची

प्रेषित समय :20:38:38 PM / Wed, May 25th, 2022

जबलपुर. जिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण की पूरी प्रक्रिया आज बुधवार को सम्पन्न हुई. नगर निगम जबलपुर में ओबीसी की एक सीट आबादी की तुलना में अधिक रिजर्व हुई. अब वार्ड नंबर 51 रविंद्र नाथ टैगोर ओबीसी सीट हो गई है. शहर के सभी 79 वार्डों में 21 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई हैं. इसी के साथ जिला पंचायत के सभी 17 वार्डों, जनपद पंचायत अध्यक्षों के पदों की तस्वीर भी साफ हो चुकी है.

नगर निगम जबलपुर में अभी ओबीसी आरक्षण 25 प्रतिशत के हिसाब से 20 सीट पर मिला था. जबकि आबादी के मुताबिक जिले में ओबीसी की संख्या 26.58 प्रतिशत है. इस कारण एक सीट बढ़ाई गई. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया के मुताबिक निर्देशों अनुसार एससी-एसटी के प्रकरण व महिला आरक्षण में कोई परिवर्तन नहीं होना था. जहां आबादी के अनुसार ओबीसी के पद घट या बढ़ रहे हैं, वहां आरक्षण होना था.

2020 में हुए आरक्षण में सिर्फ ओबीसी की एक सीट बढ़ी

जबलपुर में एससी के 11, एसटी के 4, ओबीसी के 20 और सामान्य महिला 22 व सामान्य 22 सीटों का आरक्षण किया गया था. एक सीट ओबीसी का बढ़ाया जाना था, जो सामान्य से लिया गया. सामान्य के 22 वार्डों में 9 वार्ड पिछली बार ओबीसी के लिए आरक्षित थी. इस कारण 13 वार्डों से ही एक वार्ड का चयन किया गया. मानस भवन में अधिकारियों और सामान्य लोगों की मौजूदगी में वार्ड नंबर 8, 11, 16, 32, 34, 35, 39, 40, 42, 51, 55, 56, 73 की पर्ची डाली गई. लॉटरी सिस्टम से एक पर्ची निकलवाई गई, तो वार्ड क्रमांक 51 रविंद्र नाथ टैगोर ओबीसी में आरक्षित हुआ.

अब जबलपुर नगर निगम की ये हो गई तस्वीर

एससी अनारक्षित- वार्ड नंबर 44, 52, 78, 62, 63
एससी महिला- वार्ड नंबर 9, 29, 48, 53, 58, 66
एसटी अनारक्षित-वार्ड नंबर 64 व 77
एसटी महिला-वार्ड नंबर 70 व 75
ओबीसी अनारक्षित-51, 38, 74, 5, 2, 54, 37, 28, 3, 59, 65
ओबीसी महिला- वार्ड नंबर 1, 57, 67, 27, 10, 71, 17, 20, 36 व 24
सामान्य-18, 23, 26, 43, 45, 46, 47, 49, 61, 8, 11, 16, 32, 34, 35, 39, 40, 42, 55, 56, 56 व 73
सामान्य महिला-13, 14, 19, 21, 30, 33, 50, 60, 69, 72, 76, 4, 6, 7, 12, 15, 22, 25, 31, 41, 68 व 79

भेड़ाघाट व मझौली में घटी ओबीसी सीटें

भेड़ाघाट और मझौली में ओबीसी की कम संख्या को देखते हुए सीटें घट गईं. भेड़ाघाट में ओबीसी के लिए 4 सीटें आरक्षित थीं, अब वहां एक ही सीट ओबीसी के लिए आरक्षित रहेगी. इसी तरह मझौली में ओबीसी के लिए आरक्षित होने वाली 4 सीटों में अब 3 ही सीट आरक्षित रहेगी. इसी तरह जिला पंचायत के लिए 17 वार्डों में ओबीसी के लिए सिर्फ एक ही सीट आरक्षित हुई है, जबकि जनपद पंचायत अध्यक्ष में ओबीसी के लिए एक भी सीट आरक्षित नहीं हो पाई है.

जनपद पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण

जनपद पंचायत शहपुरा- एससी महिला
जनपद पंचायत पाटन- एसटी महिला
जनपद पंचायत कुण्डम- एसटी अनारक्षित
जनपद पंचायत मझौली- अनारक्षित महिला
जनपद पंचायत जबलपुर-अनारक्षित महिला
जनपद पंचायत पनागर-सामान्य

जिला पंचायत के सदस्यों का आरक्षण

एससी- वार्ड नंबर 17 अनारक्षित व 12 महिला के लिए आरक्षित
एसटी-वार्ड नंबर 7 व 11 अनारक्षित और 1, 2 व 8 महिला के लिए आरक्षित.
ओबीसी-वार्ड नंबर 6 महिला के लिए आरक्षित
सामान्य-वार्ड नंबर 4, 5, 9, 10 व 16
सामान्य महिला-वार्ड नंबर 3, 13, 14 व 15

ग्राम पंचायतों में इस तरह आरक्षण

जबलपुर जनपद पंचायत की 80 ग्राम पंचायतों में एससी के लिए 5 महिलाओं सहित 9, एसटी के लिए 12 महिलाओं सहित 24 और ओबीसी के लिए 4 महिलाओं सहित 7 सीटें आरक्षित की गई हैं, जबकि शेष 40 सामान्य पदों में 19 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

कुंडम जनपद पंचायत की 68 ग्राम पंचायतों में एससी के लिए 3 महिलाओं सहित 6, एसटी के लिए 24 महिलाओं सहित 47 पद आरक्षित की गई हैं. 13 सामान्य पदों में 7 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

पनागर जनपद पंचायत की 62 ग्राम पंचायतों में 4 महिलाओं सहित एससी के 8, एसटी के लिए 7 महिलाओं सहित 14 पद आरक्षित की गई हैं. ओबीसी के लिए 5 महिलाओं सहित 9 पद आरक्षित की गई हैं. 31 सामान्य सीटों में 15 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.

पाटन जनपद पंचायत की 83 ग्राम पंचायतों में एससी के लिए 7 महिलाओं सहित 14, एसटी के लिए 7 महिलाओं सहित 13, ओबीसी के लिए 7 महिलाओं सहित 14 पद आरक्षित की गई हैं. सामान्य के 42 पदों में 21 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.

शहपुरा जनपद पंचायत की 84 ग्राम पंचायतों में एससी के लिए 6 महिलाओं सहित 12, एसटी के लिए 11 महिलाओं सहित 22 और ओबीसी के लिए 4 महिलाओं सहित 8 पद आरक्षित की गई हैं. वहीं 42 सामान्य सीटों में 21 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.

सिहोरा जनपद पंचायत की 60 ग्राम पंचायतों में एससी के लिए 5 महिलाओं सहित 9, एसटी के लिए 6 महिलाओं सहित 12, ओबीसी के लिए 5 महिलाओं सहित 9 पद आरक्षित की गई हैं. 30 सामान्य पंचायतों में 14 महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी.

मझौली जनपद पंचायत के 90 ग्राम पंचायतों में एससी के लिए 7 महिलाओं सहित 14, एसटी के लिए 10 महिलाओं सहित 19 और ओबीसी के लिए 6 महिलाओं सहित 12 पद आरक्षित की गई हैं. 45 सामान्य ग्राम पंचायतों में 22 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है.

कांग्रेस ने आरक्षण की प्रक्रिया पर सवाल उठाए

निकाय चुनाव की इस पूरी प्रक्रिया पर कांग्रेस की ओर से सवाल उठाए गए. टीकाराम कोष्टा, सतेंद्र ज्योतिषी ने आरक्षण प्रक्रिया पर सवाल उठाए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी नम: शिवाय अरजरिया को ज्ञापन सौंपकर आरक्षण से पूर्व राजनीतिक दलों को पूरी प्रक्रिया की जानकारी से अवगत नहीं कराने की चूक की ओर अवगत कराया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-अंबिकापुर सहित पमरे से संचालित चार जोड़ी ट्रेने 24 जून तक रहेंगी रद्द

जबलपुर में हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस आरक्षक की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत

जबलपुर में परियोजना अधिकारी के घर में हुई चोरी का खुलासा, 8.60 लाख रुपए के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार

जबलपुर के पुलिस कर्मी की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत

जबलपुर में एक और भूमाफिया का अवैध कब्जा जमींदोज, एक करोड़ की शासकीय जमीन पर किया था निर्माण

Leave a Reply