सरिया के दाम में 5 हजार रुपये प्रति टन की और गिरावट, मकान बनवाने वालों के लिए राहत

सरिया के दाम में 5 हजार रुपये प्रति टन की और गिरावट, मकान बनवाने वालों के लिए राहत

प्रेषित समय :16:04:03 PM / Wed, May 25th, 2022

अमृतसर. पंजाब में सरिया की कीमतों में तेजी से गिरावट हो रही है. राज्य में पिछले एक महीने में सरिया 11 हजार रुपये सस्ता हो गया है. आगे भी कीमतों में कमी आती रहेगी. बुधवार को कीमतों में 5 हजार रुपये की गिरावट आई है. ब्रांडेड सरिया 66000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 62000 रुपये बिक रहा है. इससे मकान बनाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिली है.

सोमवार को करीब 3 हजार रुपये की गिरावट के साथ ब्रांडेड सरिया 71000 रुपये प्रति टन और लोकल ब्रांड सरिया 67000 तक बिक रहा था. केंद्र सरकार की तरफ से घटाई गई एक्साइज ड्यूटी के कारण स्क्रैप के रेटों में काफी गिरावट आई है. इसके चलते ही लोहा मार्केट में गिरावट दर्ज की जा रही है. स्टील की कीमतों में कमी आने के बाद इंडस्ट्री को काफी फायदा होगा. महंगाई के दौर में मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए यह राहत की फुहार से कम नहीं है. कीमतों में कमी से व्यापारियों को भी कुछ राहत मिली है. इसके साथ ही सीमेंट भी अब हर रोज सस्ता हो रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती के बाद मिल रही राहत

मोदी सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल के दाम में की गई कमी के बाद कई वस्तुएं सस्ती होनी शुरू हो गई है. भवन निर्माण में सबसे अहम सरिया और सीमेंट ही होता है. हालांकि पंजाब में रेत अब भी महंगी ही मिल रही है. आने वाले दिनों में इसमें भी कमी देखने को मिल सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने रिश्वतखोरी के आरोप के बाद स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को कैबिनेट से हटाया

लियाम लिविंगस्टेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से दी मात

हैदराबाद ने पंजाब को दिया 158 का टारगेट, हरप्रीत बरार गेंदबाजी और अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी में चमके

सीएम भगवंत मान का ऐलान: पंजाब में स्वतंत्रता दिवस पर खोले जायेंगे 75 'मोहल्ला क्लिनिक'

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने जेपी नड्डा की मौजूदगी में थामा बीजेपी का दामन

Leave a Reply