पिता को घर बुलाने पर भड़के बेटे, सरेराह महिला पर किए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार..!

पिता को घर बुलाने पर भड़के बेटे, सरेराह महिला पर किए चाकुओं से ताबड़तोड़ वार..!

प्रेषित समय :17:49:43 PM / Wed, May 25th, 2022

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित दुर्गा मंदिर गलगला में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब आकाश सोनकर ने अपने भाई आर्यन सोनकर के साथ मिलकर महिला सावित्रीबाई राय पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए, हमले में महिला क ी कमर, जांघ व पैरों में गंभीर चोटें आई, जिन्हे स्थानीय लोगों ने उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों भाईयों पर हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस के अनुसार लकडग़ंज निवासी सावित्रीबाई राय उम्र 49 वर्ष शादी, पार्टी में आर्डर पर खाना बनाने के लिए जाती है, जिसका राजेश सोनकर से रुपयों की उधारी का लेनदेन है, इस वजह से राजेश सोनकर महिला के घर आता जाता है, राजेश सोनकर का महिला सावित्रीबाई के घर आना जाना उसके बेटे आर्यन व आकाश सोनकर को पसंद नहीं था, जिसके चलते दोनों ने सावित्रीबाई को कहा था कि उसके पिता घर आए तो न आने दे, इसके बाद भी राजेश सोनकर   का महिला के घर आना-जाना रहा. इस बात से दोनों बेटों ने महिला को रास्ते से हटाने की ठान ली, शाम 5 बजे के लगभग सावित्रीबाई गलगला में आर्डर के रुपए लेकर अपने घर जाने के लिए निकली, जब वह दुर्गा मंदिर के सामने से गुजर रही थी, इस दौरान आकाश व आर्यन सोनकर ने रास्ता रोककर गाली गलौज शुरु कर दी, महिला द्वारा गाली बकने से मना किया तो आकाश ने महिला को पकड़ लिया और आर्यन ने चाकू निकालकर दनादन वार किए, जिससे महिला क ी कमर, जांघ व पैर में गंभीर चोटें आई, हमले से घायल महिला खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गई, वहीं हमला होते देख आसपास के व्यापारियों, राह चलते लोगों में अफरातफरी मच गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होने पुलिस को खबर देकर महिला सावित्रीबाई को खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भरती कर उपचार शुरु कर दिया, अस्पताल में भरती महिला सावित्री बाई की हालत नाजुक बनी हुई है. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पूछताछ के बाद दोनों भाईयों पर धारा 341, 294, 307, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर तलाश शुरु कर दी है, संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-अंबिकापुर सहित पमरे से संचालित चार जोड़ी ट्रेने 24 जून तक रहेंगी रद्द

जबलपुर में हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस आरक्षक की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत

जबलपुर में परियोजना अधिकारी के घर में हुई चोरी का खुलासा, 8.60 लाख रुपए के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार

जबलपुर के पुलिस कर्मी की मंडला में हुई सड़क दुर्घटना में मौत

जबलपुर में एक और भूमाफिया का अवैध कब्जा जमींदोज, एक करोड़ की शासकीय जमीन पर किया था निर्माण

Leave a Reply