हरियाणा में एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे वापस

हरियाणा में एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर लौट रहे थे वापस

प्रेषित समय :10:02:12 AM / Tue, May 24th, 2022

जींद. हरिद्वार में अस्थियां विसर्जित कर वापस हरियाणा लौट रहे एक परिवार के 6 लोगों की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार ये हादसा जींद कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास हुआ. बताया जा रहा है कि परिवार के किसी सदस्य की मौत के बाद अस्थियां विसर्जित करके वापस लौट रहे थे. वापस लौटते समय ट्रक और पिक अप गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई. सभी मृतक हिसार के नारनौद के बताए जा रहे है. मृतकों के शवों को जींद के सामान्य अस्पताल में लाया गया है. वहीं हादसे में घायल कुछ लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है.

बताया जा रहा है कि हिसार जिले के गांव नारनौंद निवासी प्यारेलाल की मौत होने पर उसके परिवार के 23 लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने के लिए गए थे. आज मंगलवार की सुबह सभी लोग पिकअप गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे. गांव कंडेला लक्ष्य प्लांट के निकट जींद-चंडीगढ नेशनल हाइवे पर जींद की तरफ से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई.

वहीं इस हादसे में पिकअप पर सवार 17 अन्य लोग भी घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पाल के शव गृह में रखवाया. वहीं घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा: सड़क किनारे सो रहे मजदूरों को ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: गोद लिया गया बच्चा भी रिटायर्ड कर्मी की फैमिली पेंशन का हकदार

हरियाणा: क्रजूर गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, 17 लोग हादसे का शिकार, बच्चे-महिला सहित 5 की मौत

हरियाणा: यमुना में नहाने गए 10 युवकों पर हमला, जान बचाने नदी में उतरे पाँच युवक लापता

हरियाणा की गैंग जबलपुर में कर रही थी ठगी की वारदातें, डिवाइस की मदद से एटीएम की जानकारी लेकर निकाल लेते थे ग्राहकों का रुपया, 5 गिरफ्तार

Leave a Reply