देश में 8 साल के रिकार्ड स्तर पर महंगाई दर, बारिश नहीं हुई तो और बढ़ सकते हंै वस्तुओं के दाम

देश में 8 साल के रिकार्ड स्तर पर महंगाई दर, बारिश नहीं हुई तो और बढ़ सकते हंै वस्तुओं के दाम

प्रेषित समय :14:08:27 PM / Tue, May 24th, 2022

नई दिल्ली. देश में बढ़ती महंगाई के कारण चीजें आम आदमी की पहुंच से  दूर होती जा रही हैं. मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार देश में मार्च महीने में महंगाई दर 6.95 थी, जो अप्रैल में बढ़कर 7.79 हो गई. 

ऐसे में जानकारों का कहना है कि हालात यही रहे तो एक बार फिर रिजर्व बैंक रेपो रेट बढ़ा सकता है. गौरतलब है कि, महंगाई दर बीते 8 सालों के सबसे उच्चतम स्तर पर है. इससे पहले मई 2014 में महंगाई दर 8.33 प्रतिशत थी.

रेटिंग एजेंसी मूडीज का कहना है कि भारत में पड़ रही भीषण गर्मी देश में महंगाई बढ़ सकती है. मूडीज ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लंबे समय तक उच्च तापमान भारत के लिए नुकसानदेह है, क्योंकि इससे महंगाई बढ़ सकती है. 

मूडीज का तर्क है कि अधिक समय तक उच्च तापमान देश के उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्से को प्रभावित कर सकती है. इस कारण खासकर गेहूं के उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है. गर्मी के कारण बिजली की कटौती भी हो सकती है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महंगाई पर मोदी सरकार का बड़ा वार: घटाया उत्पाद शुल्क, पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल 7 रुपये होगा सस्ता

फिर लगा महंगाई का झटका: एक सप्ताह में दूसरी बार बढ़े सीएनजी के दाम

देश में फिर महंगाई की मार, थोक दर 15% के पार, अप्रैल के आंकड़ों ने तोड़े रिकॉर्ड

फिर लगा महंगाई का झटका: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये से ज्यादा की वृद्धि

पीएम मोदी पहली बार पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर कहा, गैर-बीजेपी शासित राज्यों से की वैट घटाने की अपील

Leave a Reply